Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mamta Kulkarni संग होटल में रंगे हाथ पकड़ा गया था ये शादीशुदा डायरेक्टर! अब सालों बाद बताई पूरी सच्चाई

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 06:05 PM (IST)

    90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) जरूर शामिल होती हैं। अपने एक्टिंग करियर से ज्यादा ममता निजी जिंदगी को लेकर चर्चा और विवादों में रही हैं। आज हम आपको ममता से जुड़ा वो किस्सा बताने जा रहे हैं जब इंडस्ट्री के एक फेमस निर्देशक संग उनका नाम जुड़ गया था।

    Hero Image
    बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) हिंदी सिनेमा की वह दिग्गज अदाकारा हैं, जिन्होंने 90 के दशक में अपनी खूबसूरती और कमाल की एक्टिंग से हर किसी को दीवाना बना दिया था। सलमान खान और गोविंदा जैसे तमाम सुपरस्टार के साथ ममता ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन ये बात भी किसी से छिपी नहीं रही है कि एक्टिंग करियर के अलावा वह निजी जिंदगी और तमाम विवादों की वजह से भी चर्चा में रहीं। आज इस लेख में हम एक्ट्रेस से जुड़ा वो किस्सा बताने जा रहे हैं, जब इंडस्ट्री के इस दिग्गज फिल्ममेकर के साथ ममता कुलकर्णी का नाम जुड़ गया था। 

    इस डायरेक्टर से जुड़ा ममता का नाम

    एक सफल के एक्ट्रेस के तौर पर ममता कुलकर्णी 90 के दशक में कामयाबी के रथ पर सावर थीं। हर कोई फिल्ममेकर उन्हें अपनी मूवीज में रखना चाहता था। 1997 में आकर ये खबर फैल गई कि ममता कुलकर्णी का शादीशुदा निर्देशक के साथ एक्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। बी टाउन के लिए ये उस बहुत बड़ी ब्रेकिंग के तौर पर तेजी से फैलने लगी। 

    ये भी पढ़ें- ‘मैं बचपन से साध्वी हूं और…’ Mamta Kulkarni ने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    रिपोर्ट्स ये भी आई थीं कि उस निर्देशक की पत्नी ने अपने हडबैंड को ममता कुलकर्णी के साथ होटल में रंगे हाथ पकड़ लिया था। आपको बता दें कि वो डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि टीनू वर्मा (Teenu Verma) थे। हाल ही में फिल्मी मंत्रा संग बातचीत में टीनू ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और होटल में पकड़े जाने वाली बात को महज अफवाह करार दिया है। उन्होंने कहा है- 

    ये सब झूठ है और ऐसी बाते चलती रहती हैं, इनमें कोई सच्चाई नहीं होती है। ये सिर्फ बात का बतंगड बनाने का काम है। मैं और ममता सिर्फ अच्छे दोस्त थे। होटल में उस वक्त मैं, ममता और शो के अस्सिटेंट वहां मौजूद थे।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    हम सब शो के बारे में बात कर रहे थे इस दौरान वीणा आती हैं और कहती हैं घर नहीं चलना क्या, रात हो गई, मैंने उनको थोड़ी रुकने को कहा और वह वहीं बैठ गईं। अगर मुझे रंगे हाथ पकड़ा होता तो आज सालों बाद क्या वह मेरे साथ होतीं।

    इन मूवीज के लिए फेमस हैं टीनू

    टीनू वर्मा ने बतौर डायरेक्टर अमिताभ बच्चन की खुदा गवाह, गोविंदा की शोला और शबनम, सनी देओल की मां तुझे सलाम का निर्देशन किया। इसके अलावा आमिर खान की कल्ट मूवी मेला में खलनायक गुज्जर की भूमिका अदा करने के लिए टीनू को याद किया जाता है। 

    ये भी पढ़ें- हिट फिल्म के लिए तरस रहा था ये दिग्गज एक्टर, Mamta Kulkarni ने हाथ थामकर पलट दिया था लक