Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिट फिल्म के लिए तरस रहा था ये दिग्गज एक्टर, Mamta Kulkarni ने हाथ थामकर पलट दिया था लक

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 01:21 AM (IST)

    ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) ने महाकुंभ पहुंचकर हैरान कर दिया। ममता को किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाया गया था। हालांकि विवाद होने के बाद उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया गया था। आज बात उस एक सुपरस्टार्स की कर रहे हैं जिनकी 40 से ज्यादा फिल्में फ्लॉप हो चुकी थीं। फिर ममता के साथ काम करने से उनकी फिल्मों को सफलता मिली।

    Hero Image
    ममता कुलकर्णी ने इस एक्टर का संवारा था करियर (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया में चुनिंदा सितारे हैं, जो हिट फिल्मों की फिक्र किए बिना काम करते हैं। साथ ही, उभरते सितारों को काम करने का मौका देते हैं। इनमें से एक 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी भी हैं। एक्ट्रेस एक ऐसे दिग्गज स्टार के साथ भी काम कर चुकी हैं, जिनकी 40 फिल्में फ्लॉप हो गई थीं और वह एक हिट के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) ने हिंदी सिनेमा के उस दिग्गज कलाकार के साथ एक नहीं, कई मूवीज में काम किया। खास बात है कि ममता के साथ काम करने से फिल्म को दर्शकों का प्यार मिला और बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई। महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने और पद से बर्खास्त किए जाने के बाद ममता का नाम लगातार सुर्खियों में है। उनके करियर से जुड़े कई रोचक किस्सों की चर्चा भी जोर पकड़ रही है। 

    इस एक्टर का संवर गया था बिगड़ा करियर

    ममता एक्टिंग की दुनिया को अलविदा जरूर कह चुकी हैं, लेकिन लोग उनके किरदारों और फिल्मों को हमेशा याद रखते हैं। ममता ने कभी भी अपने स्टारडम का घमंड नहीं किया। एक्ट्रेस ने करियर के पीक पर अपने सॉन्ग कोई जाए तो ले जाए से सनसनी मचाने का काम किया था। ममता फिल्म इंडस्ट्री में दिलदारी भी दिखा चुकी हैं। उन्होंने दिग्गज अभिनेता के साथ उस समय काम करने का फैसला लिया था, जब उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं।

    ये भी पढ़ें- ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर की पदवी देने वाला किन्नर अखाड़ा फिर चर्चा में, यहूदी-ईसाई और मुस्लिमों को बनाया संन्यासी

    Photo Credit- Instagram

    टीवी के एक पॉपुलर हिंदी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि मिथुन दा की 40 फिल्में फ्लॉप हो गई थीं और सभी ने उन्हें साथ में काम न करने की सलाह दी थी। ममता का कहना है कि मिथुन दा एक लीजेंड हैं। कुछ लोगों के साथ काम करने से पहले यह नहीं देखा जाता है कि फिल्म हिट होगी या नहीं।

    मिथुन के साथ इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं ममता

    ममता कुलकर्णी और मिथुन चक्रवर्ती की जोड़ी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इनमें भाग्य देवता, अहंकार और जीवन युद्ध जैसी फिल्में शामिल हैं। हालांकि, ममता के साथ उनकी फिल्म भाग्य देवता को बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा सफलता मिली थी।

    Photo Credit- Instagram

    मिथुन के साथ काम करने की वजह बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, कुछ लोगों के लिए काम करने के लिए स्वार्थ को भूलकर हां कह देना चाहिए। इन स्टार्स में से एक मिथुन दा हैं और देव आनंद का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उनके बारे में कहा जाता है कि देव साहब के साथ फिल्में भूलकर मत करना उनकी मूवीज फ्लॉप हो जाती हैं, लेकिन मैंने कहा, 'हर समय व्यक्ति को फायदा और नुकसान नहीं देखना चाहिए। बता दें कि देव आनंद के साथ ममता की कोई फिल्म कमाई के मामले में कमाल नहीं कर पाई। इसके बाद भी एक्ट्रेस ने उनके साथ काम किया था।

    ये भी पढ़ें- 'मैं बस नवरात्रि में दो पैग..' बॉलीवुड की इस हसीना ने कुबूला सच, कहा - '23 सालों से नहीं देखी एडल्ट फिल्म'