Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब मॉब लिंचिंग के डर से Aishwarya Rai ने ठुकराई Kuch Kuch Hota Hai, ऑफर हुआ था ये रोल

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 19 Mar 2025 04:21 PM (IST)

    शाह रुख खान काजोल और रानी मुखर्जी की फिल्म कुछ कुछ होता है तो आपको याद ही होगी। फिल्म की लोकप्रियता आज भी दर्शकों के बीच बरकरार है। फिल्म की कहानी से लेकर गानों तक को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला था। मगर क्या आप जानते हैं कि फिल्म में ये खास रोल ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को ऑफर हुआ था मगर लिंचिंग के डर से उन्होंने फिल्म नहीं की?

    Hero Image
    इस वजह से ठुकराया करण जौहर की फिल्म का रोल (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को बॉलीवुड की क्लासिक रोमांटिक फिल्मों में गिना जाता है। शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस तो फिल्म को आज भी बड़ी पसंद से देखते हैं। काजोल, रानी और शाह रुख की जोड़ी ने फिल्म को हमेशा के लिए यादगार बना दिया था। करण जौहर ने भी इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया था। लेकिन फिल्म बनाते वक्त एक समय ऐसा भी आया था जब ये फिल्म करण जौहर की सोच के मुताबिक नहीं बन पा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काफी कम लोग जानते हैं कि फिल्म में एक खास रोल ऐश्वर्या राय को भी ऑफर हुआ था। मगर एक्ट्रेस ने एक डर से इसमें काम करने से इंकार कर दिया था। आज हम आपको उसी कारण के बारे में बताने वाले हैं।

    किस रोल के लिए किया गया था अप्रोच

    'कुछ कुछ होता है' की कहानी तीन किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है जो राहुल, टीना और अंजली थे। शाहरुख, काजोल और रानी ने अपने किरदारों को 'कुछ कुछ होता है' में बखूबी निभाकर एक अलग पहचान बनाई थी। मगर तीनों को फिल्म में साइन करने से पहले करण जौहर ने कई अन्य एक्टर्स को राहुल, अंजलि और टीना का रोल ऑफर दिया था। करण ने टीना के लिए पहले ऐश्वर्या राय को चुना था लेकिन उन्होंने इस रोल को ठुकरा दिया था।

    ये भी पढ़ें- दुखी होकर खुद को बाथरूम में बंद कर लेते थे Hrithik Roshan, नहीं बोल पा रहे थे ये एक शब्द

    डेट्स थी एकमात्र ना करने की वजह?

    साल 1999 में फिल्मफेयर के साथ इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने खुलासा किया था कि उन्होंने करण जौहर की फिल्म को क्यों मना कर दिया था। इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि करण जौहर ने उन्हें 'कुछ कुछ होता है' के लिए अप्रोच किया था, लेकिन वह जो डेट्स की मांग कर रहे थे, उन्हें एक्ट्रेस ने पहले से ही आरके फिल्म को दे रखी थी। साथ ही अभिनेत्री ने बताया कि 'कुछ कुछ होता है' में उन्हें ऐसा रोल ऑफर किया गया था, जो वह अपने मॉडलिंग के दिनों में करती आई थीं। बालों को स्ट्रेट करवाना, मिनी स्कर्ट पहनना, कैमरे के सामने ग्लैमर दिखाना। एक्ट्रेस ने कहा,

    "अगर मैंने ये फिल्म की होती, तो मेरी लिंचिंग हो जाती।"

    Photo Credit- X

    इन एक्ट्रेसेस का भी नाम आया था सामने

    ऐश्वर्या राय केवल एकमात्र एक्ट्रेस नहीं थीं जिन्हें टीना के किरदार के लिए अप्रोच किया था। फिल्म के डायरेक्टर करण ने खुलासा किया था कि रानी को रोल देने से पहले ये किरदार ट्विंकल खन्ना, जूही चावला, उर्मिला माटोंडकर और कई हीरोइनों के पास गया था। उस वक्त रानी मुखर्जी फिल्म इंडस्ट्री में बिल्कुल नई थीं। उन्होंने सिर्फ 'राजा की आएगी बारात' में काम किया था, लेकिन 'कुछ कुछ होता है' ने उनकी जिंदगी बदल कर रख दी थी। वह रातोंरात स्टार बन गई थीं।

    ये भी पढ़ें- Mannat से भी आधे हिस्से में सीमित है Shah Rukh Khan का नया आशियाना, तीन साल के लिए भरेंगे इतने करोड़ रुपए

    comedy show banner
    comedy show banner