Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हर शादीशुदा इंसान को...', Aishwarya-Abhishek की एनिवर्सरी की तस्वीर में यूजर्स ने पकड़ी ये छोटी सी बात

    पिछले कुछ महीने ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के लिए काफी कठिन बीते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन उनके तलाक की खबरें उड़ती रहीं जिनका अपनी फिल्मों के प्रमोशन के दौरान अभिषेक ने जवाब भी दिया लेकिन फिर भी यूजर्स के दिल को तसल्ली नहीं मिली। अब हाल ही में ऐश्वर्या ने एनिवर्सरी पर ऐसी फोटो पोस्ट की जिसमें यूजर्स ने एक बात पकड़ ली।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Mon, 21 Apr 2025 10:37 AM (IST)
    Hero Image
    ऐश्वर्या राय- अभिषेक बच्चन की तस्वीर/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2007 में शादी के बंधन में बंधे ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी को 18 साल पूरे हो चुके हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी में उतार-चढ़ाव देखें। एक समय तो ऐसा आया था, जब अभिषेक को एक पोस्ट लाइक करना काफी भारी पड़ा। इधर उन्होंने तलाक की पोस्ट लाइक की, उधर सोशल मीडिया पर उनके और ऐश्वर्या राय के बीच अनबन की खबरें तेज हो गईं। ऐसी भी अफवाह उड़ी की दोनों का तलाक होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, अभिषेक ने फिल्म 'आई वॉंट टू टॉक' के दौरान इन सभी तलाक की खबरों को महज एक अफवाह बताया, लेकिन कहते हैं न बोलने वालों की जुबान कौन बंद कर सकता है। अभिषेक के क्लियर करने के बाद भी उनकी और ऐश्वर्या की तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर उड़ती रहती हैं। अब इस तरह की खबरें उड़ाने वाले लोगों के मुंह पर ऐश्वर्या राय ने बिना कुछ कहें अपनी एनिवर्सरी की तस्वीर के साथ जोरदार तमाचा जड़ दया है। ऐश्वर्या की तस्वीर में  फैंस ने ये छोटी सी बात पकड़ ली और अब उस पर रिएक्ट कर रहे हैं। 

    अभिषेक-ऐश्वर्या की लंबे समय बाद साथ आई तस्वीर 

    अभिषेक-ऐश्वर्या दोनों ही सोशल मीडिया से काफी दूर रहते हैं। वह या तो फिल्म प्रमोशन या फिर किसी स्पेशल अवसर पर ही तस्वीर पोस्ट करते हैं। जब कभी ऐश्वर्या की पोस्ट की गई तस्वीर को अभिषेक नहीं शेयर करते, तो उनकी अनबन की खबरें तेज हो जाती हैं। हाल ही में ऐश्वर्या राय ने अपनी शादी की 18वीं सालगिरह पर फुल फैमिली पिक्चर शेयर की है। 

    यह भी पढ़ें: Sunny Deol-Aishwarya की ये मूवी कभी नहीं हुई रिलीज, एक ही फिल्म में Jaat एक्टर बने थे आर्मी ऑफिसर और आतंकवादी

    इस फोटो में एक लंबे समय के बाद वह बेटी आराध्या के साथ-साथ पति अभिषेक बच्चन संग भी नजर आ रही हैं। एनिवर्सरी की इस खास तस्वीर को शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने कैप्शन में हार्ट का इमोजी पोस्ट किया।

    aishwarya rai_abhishek bachchan

    Photo Credit- Instagram

    यूजर्स ने तस्वीर में पकड़ ली कौन सी बात? 

    इस प्यारी सी तस्वीर के बाद भी जहां यूजर्स नेगेटिविटी फैलाने से बाज नहीं आए। कइयों का ये कहना है कि केवल ये शो ऑफ है और इस स्माइल के बीच ऐश्वर्या की आंखों में दर्द छुपा हैं। हालांकि, इस नेगेटिविटी के बीच कुछ फैंस दोनों को साथ में देखकर बेहद खुश हैं। एक ने तो ये छोटी सी बात नोटिस की कि अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या की लिपस्टिक के साथ अपने ग्लासेस का फ्रेम मैच किया है। 

    abhishek-aishwarya

    Photo Credit- Instagram

    एक यूजर ने लिखा, "फाइनली सब ठीक हो गया, परिवार से ज्यादा इम्पोर्टेंट कोई भी नहीं है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "अभिषेक के ग्लासेस जिस तरह आपकी लिपस्टिक से मैच कर रहे हैं, मुझे ये देखकर बहुत खुशी हुई"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "आप लोगों को एक लंबे समय बाद एक ही फ्रेम में देखकर बहुत खुशी हो रही है"। एक और यूजर ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए लिखा, "आप दोनों सच में हर शादीशुदा इंसान के लिए एक प्रेरणा हो"। 

    यह भी पढ़ें: मम्मी Aishwarya Rai के 'कजरा रे' गाने पर आराध्या बच्चन ने किया गजब का डांस, वायरल हुआ अभिषेक की बेटी का वीडियो