Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीक्रेट डेटिंग कर रहे हैं 'सैंयारा' कपल? सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें!

    Updated: Mon, 13 Oct 2025 07:15 PM (IST)

    फिल्म सैंयारा ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़े हैं। इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा नजर आए। इसी फिल्म से दोनों ने डेब्यू किया था। फिल्म में दोनों की कैमिस्ट्री को भी खूब पसंद किया गया। दोनों की जोड़ी को लेकर कहा जा रहा है कि दोनों लंबे रियल लाइफ में भी डेटिंग कर रहे हैं। अक्सर दोनों साथ नजर आते हैं। अब हाल ही में अहान पांडे ने अनीत पड्डा के साथ कुछ खास तस्वीरों को शेयर किया है। 

    Hero Image

    अहान पांडे ने शेयर की अनीत पड्डा संग खास तस्वीरें

    एंटरटेनमेंट डेस्क, दिल्ली. साल 2025 में सिनेमा एक ऐसी फिल्म आई जिसने बॉक्स ऑफिस पर आंधी ला दी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतनी कमाई कि ना जाने कितने रिकॉर्ड्स टूट गए। फिल्म में अहान पांडे (Ahaan Pandey) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) नज़र आए और फिल्म का नाम था सैंयारा (Saiyaara)। दोनों की ये पहली फिल्म थी। दोनों ने सैंयारा से ही डेब्यू किया और फिल्म को डायरेक्ट किया था मोहित सूरी ने। फिल्म ने आशिकी, रॉकस्टार जैसा मैजिक बड़े पर्दे पर क्रिएट किया। वहीं फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की कैमिस्ट्री भी दर्शकों को खूब पसंद आई। वहीं फिल्म की रिलीज के बाद से ही खबरें आ रही हैं कि अनीत पड्डा और अहान पांडे एक-दूसरे के साथ डेटिंग कर रहे हैं। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है। अब लीजिए दोनों की फिर कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसके बाद कहा जा रहा है कि दोनों वाकई में एक-दूसरे के प्यार में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    1000684000

    सोशल मीडिया पर वायरल अहान-अनीत की तस्वीरें
    हाल ही में अहान पांडे ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। खास बात ये है कि इन तस्वीरों में अहान पांडे अकेले नहीं हैं बल्कि इन तस्वीरों में अहान के साथ अनीत पड्डा भी नज़र आ रही हैं। दरअसल हाल ही में अहान पांडे ने अनीत का प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन किया है। इसमें अहान पांडे अनीत के साथ मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं। तस्वीरों में अहान पांडे और अनीत पड्डा की कैमिस्ट्री साफ नज़र आ रही है। अहान पांडे ने इंस्टाग्राम पर उन्हें एक बेहद प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। इसके अलावा दोनों ने इंस्टा स्टोरी पर एक सेल्फी को भी शेयर किया है, जिसमें अनीत आंख मारती नजर आ रही हैं और अहान आंखें बंद करके मुस्कुरा रहे हैं। इसके बाद अहान ने एक और तस्वीर पोस्ट की जो एक कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की है, जहां अनीत का सोलो शॉट है। कहा जा रहा है कि कॉन्सर्ट इसी साल मुंबई में हुआ था, जिसे शायद अहान ने अनीत के साथ ही अटेंड किया था। इन खास तस्वीरों के साथ अहान पांडे ने अनीत को जन्मदिन की खास बधाई दी है।

    यह भी पढ़ें- 17 करोड़ का मिनी पर्स लेकर गईं नीता अंबानी, मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में दिखाया जलवा

    1000684002

    सैंयारा में पसंद की गई दोनों की कैमिस्ट्री
    फिल्म सैंयारा में अहान पांडे और अनीत पड्डा की कैमिस्ट्री की चर्चा खूब हुई। लोगों ने कहा कि जो मैजिक आशिकी में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर ने किया था। वही जादू इन दोनों ने किया है। फिल्म के गाने पहले से ही ब्लॉकबस्टर हो गए। हालांकि फिल्म के लिए कोई प्रमोशनल स्ट्रेटजी नहीं अपनाई गई। ना ही अनीत और अहान ने कोई इंटरव्यू दिया। ऐसे में दोनों का प्यार धीरे-धीरे ही पनप रहा था और यही वजह है कि अब कहा जा रहा है कि दोनों एक दूसरे के साथ डेटिंग कर रहे हैं।

    1000684004

    आपको बता दें कि अहान पांडे जल्द ही कुछ और फिल्मों में दिखने वाले हैं, जिसमें अली अब्बास जफर की एक फिल्म शामिल है। जिसमें अहान पांडे के साथ शारवरी वाघ नज़र आएंगीं। वहीं अनीत पड्डा मनीष शर्मा की एक फिल्म में दिखने वाली हैं, इसके अलावा उनके पास न्याय नाम की एक और फिल्म है।

    यह भी पढ़ें- जिम्मी शेरगिल के पिता का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस