Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 साल के Abram Khan नहीं किसी से कम , गिटार बजाने से लेकर सिंगिंग करते दिखे किंग खान के लाडले

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 26 Feb 2025 11:55 PM (IST)

    हाल ही में नेटफ्लिक्स ने एक नए शो का ऐलान किया था जिसका निर्देशन किंग खान के बेटे आर्यन खान करने वाली हैं। अब इसके बाद अबराम खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शाह रुख खान के छोटे लाडले बेटे अबराम खान को एक स्कूल इवेंट में गिटार बजाते हुए देखा जा सकता है।

    Hero Image
    स्कूल इवेंट में दिखाया लाडले बेटे ने टैलेंट का जलवा (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले अभिनेता शाह रुख खान के बेटी सुहाना खान फिल्मों में डेब्यू कर चुकी हैं। इस साल उनके बेटे आर्यन खान की फिल्म इंडस्ट्री में बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं। किंग खान के फैंस आर्यन खान के शो को देखने के लिए काफी एक्साइटेड भी हैं। अब सुहाना और आर्यन के बाद अबराम भी अपने कमाल के टैलेंट से कम उम्र में ही सुर्खियां बटोर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्यन और सुहाना के बाद कमाल दिखाएंगे अबराम

    अबराम खान अपनी क्यूटनेस को लेकर पहले से ही सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। ऐसे में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो गिटार बजा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अबराम का हिडेन टैलेंट लोगों को देखने को मिला है। इसे देखने वाले लोगों का कहना है कि सिर्फ 11 साल की उम्र में ही शाह रुख खान के छोटे बेटे टैलेंट की खान बन गए हैं। लोग अभिनेता के बेटे की जमकर तारीफें कर रहे हैं और इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें- Vidaamuyarchi OTT Release: बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर कब्जा करेगी विदामुयार्ची, कब और कहां होगी स्ट्रीम

    शानदार है अबराम का वीडियो

    सामने आए वीडियो में शाह रुख और गौरी खान के बेटे अबराम खान अपने गिटार बजाने के टैलेंट से लोगों को हैरान कर रहे हैं। एक्स पर सामने आए एक इनसाइड वीडियो में अबराम को एक स्कूल इवेंट में गिटार बजाते हुए देखा गया। साथ ही लेडी गागा और ब्रूनो मार्स का ग्रैमी जीतने वाला गाना 'डाई विद ए स्माइल' भी गाते हुए नजर आए। वो अपनी सुरीली आवाज में परफॉर्म करते दिखे।

    Photo Credit- X

    उनका कॉन्फिडेंस किसी रॉकस्टार से कम नहीं था। अबराम पूरी तरह से अपनी परफॉर्मेंस में खोए दिखे। उन्हें ब्लैक टी-शर्ट और शॉर्ट्स में देखा जा सकता है। वो कुर्सी पर बैठकर गिटार प्ले कर रहे हैं। गिटार की धुन के साथ उनके गाने के बोल सटीक बैठ रहे हैं।

    क्या है आर्यन खान के शो का टाइटल?

    पिछले कई महीनों से आर्यन खान अपनी नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज को लेकर चर्चा में थे। जिसका टेंटेटिव टाइटल 'द स्टारडम' था। उनकी ये सीरीज शो बीच की दुनिया की कहानी को दर्शाएगी। इसमें करण जौहर से लेकर बॉबी देओल तक कई सितारे नजर आएंगे। मगर नेटफ्लिक्स द्वारा जारी हुए पोस्ट में पता लगा कि आर्यन खान की डेब्यू सीरीज का टाइटल है 'द बा***डस बॉलीवुड होगा। अब बा***डस का क्या असली मतलब है, ये तो आने वाले समय में ही पता लगेगा, लेकिन शाह रुख और आर्यन की इस जुगलबंदी ने फैंस का दिल जीत लिया था।

    ये भी पढ़ें- Govinda का इन फिल्मों में दिखाया गया है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन से किया था हैरान