Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बधाई हो! शादी के बाद आई अब विरुष्का से जुड़ी यह Good News

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 31 Mar 2018 12:29 PM (IST)

    30 की उम्र में अनुष्का शर्मा ने किया यह बड़ा काम, तो पति विराट कोहली भी कम नहीं हैं!

    बधाई हो! शादी के बाद आई अब विरुष्का से जुड़ी यह Good News

    मुंबई। विराट और अनुष्का ने जब से शादी की है तब से ये दोनों ही सुर्ख़ियों से उतरने का नाम नहीं ले रहे हैं। कभी नए आशियाने की ख़बरें तो कभी सोशल मीडिया पर एक दूसरे की खुलकर तारीफें करने पर, दोनों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खिंच रखा है। और अब एक बार फिर अनुष्का और विराट से जुड़ी एक गुड न्यूज़ सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि अनुष्का फ़ोर्ब्स मैग्जीन की 'अंडर 30 एशिया' की लिस्ट में बॉलीवुड से एकमात्र कलाकार के रूप में शामिल की गई हैं l इस लिस्ट में एशिया से 300 इनोवेटिव लोगों को शामिल किया गया है l अनुष्का शर्मा को 29 साल की उम्र में सफ़ल निर्माता के तौर पर ये मुकाम हासिल हुआ है l आपको याद दिला दें कि साल 2016 में इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम भी शामिल हुआ थाl

    यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया से की फ़रहान अख्त़र ने तौबा, बॉलीवुड के इन टॉप एक्टर्स ने भी किया है यह काम

    वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली भी अपने फैन्स एक लिए एक गुड न्यूज़ लेकर आए हैंl अब उनके फैन्स जब चाहें तब उनसे मिल सकते हैं और उनके साथ तस्वीरें भी निकाल सकते हैंl यह इसलिए मुमकिन हो पाया है क्यूंकि विराट का स्टैच्यू अब दिल्ली के मैडम तुसाद में लगेगाl

    जी हां, हाल ही में विराट अपने इस मोम के पुतले के लिए फिटिंग्स देने पहुंचे जिसकी तस्वीरें आप यहां देख सकते हैंl 

    यह भी पढ़ें: साउथ की ट्रेन पकड़ चुके बॉलीवुड के ये स्टार, आख़िरी नाम देखकर चौंक जाएंगे!

    इससे पहले सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और लियोनेस मेस्सी के मोम के पुतले भी इस संग्रहालय में लग चुके हैं और अब विराट की बारी हैl

    विरुष्का के प्यार का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि अनुष्का इन दिनों वरुण धवन के साथ फ़िल्म 'सुई धागा' की शूटिंग में व्यस्त थीं और इस शूटिंग से हाल ही में ब्रेक लेकर वो विराट से मिलने दिल्ली पहुंची हैं जहां, विराट मैडम तुसाद की फैकल्टी से मिले हैंl अनुष्का जल्द ही शाह रुख़ ख़ान की फ़िल्म 'ज़ीरो' में नज़र आएंगीl