Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Allu Arjun Arrested: पुष्पा 2 एक्टर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस स्टेशन पहुंचें थे ससुर, इंस्पेक्टर से की गुजारिश

    पुष्पा 2 (Pushpa 2) एक्टर अल्लू अर्जुन स्टैंपीड मामले में मुसीबतों से घिरते हुए नजर आ रहे हैं। हैदराबाद पुलिस ने खुद ये कन्फर्म किया है कि स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में हुई महिला के मौत के मामले में अभिनेता को गिरफ्तार किया गया है। उनके ससुर जब अभिनेता से मिलने पुलिस स्टेशन पहुंचे तो मीडिया ने उन्हें घेर लिया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 13 Dec 2024 04:30 PM (IST)
    Hero Image
    अल्लू अर्जुन के ससुर पहुंचें पुलिस स्टेशन/ फोटो- ANI

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता अल्लू अर्जुन को भगदड़ में महिला की मौत के मामले में हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। 4 दिसंबर को हैदराबाद में हुई स्क्रीनिंग के दौरान पुष्पा 2 अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए फैंस में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी। अल्लू अर्जुन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए थे, जहां उनके घर के नीचे पुलिस उनसे बातचीत करती दिखाई दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले ये खबर सामने आई थी कि अल्लू अर्जुन को पुलिस महिला की मौत के मामले में पूछताछ के लिए लेकर गई है, लेकिन थोड़ी देर बाद ही चिक्कडपल्ली पुलिस स्टेशन के एसीपी एल रमेश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए ये कन्फर्म किया था कि पुष्पा 2 एक्टर की गिरफ्तारी हुई है। अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के कुछ ही समय बाद उनके ससुर चिक्कडपल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे। 

    अल्लू अर्जुन के ससुर ने मीडिया से बातचीत करने से किया इनकार 

    समाचार एजेंसी एएनआई की एक खबर के मुताबिक, जैसे ही अल्लू अर्जुन के ससुर कचराला चन्द्रशेखर रेड्डी पुलिस स्टेशन पहुंचे उन्हें मीडिया ने घेर लिया। दामाद की गिरफ्तारी पर मीडिया ने उन्हें घेरा और कई सवाल किए, लेकिन अभिनेता के ससुर ने किसी भी सवाल का जवाब देने से साफ इनकार कर दिया। 

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Allu Arjun Arrest: अल्लू अर्जुन की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन के ससुर को पुलिस स्टेशन में जाने की अनुमति नहीं मिली। इस वीडियो में मीडिया के सवालों को इग्नोर करते हुए वह पुलिस से अंदर जाने की अपील करते नजर आए। उन्होंने कहा कि इंस्पेक्टर, हमें अंदर जाने दें, ऐसा नहीं है कि हम कुछ करेंगे। प्लीज उनसे बोलिए कि हमें पुलिस स्टेशन के अंदर जाने की परमिशन दे दें। 

    इन धाराओं में किया गया है केस दर्ज

    भगदड़ मामले में संध्या थिएटर प्रबंधन, अल्लू अर्जुन और उनकी सिक्योरिटी टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस केस को लेकर चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में बीएनएस सेक्शन 105 (गैर इरादतन हत्या के लिए सजा) और 118(1) आर/डब्ल्यू 3(5) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना या गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    ये भी पढ़ें- 'मेरे बेडरूम में घुस आई पुलिस...' वायरल हो रहा Allu Arjun की गिरफ्तारी का वीडियो, साथ में दिखीं पत्नी