Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Allu Arjun Arrest: अल्लू अर्जुन की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

    Updated: Fri, 13 Dec 2024 04:23 PM (IST)

    Allu Arjun Arrest संध्या थिएटर में भगदड़ के कारण 35 वर्षीय महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को पुलिस ने एक्टर को घर से गिरफ्तार किया। इस मामले में नामपल्ली कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आइए इस मामले से जुड़ी पूरी डिटेल्स जान लेते हैं।

    Hero Image
    अल्लू अर्जुन को 14 दिन की हुई न्यायिक हिरासत (Photo Credit- PTI)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Allu Arjun Arrest: संध्या थिएटर में हुई भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। चिक्कड़पल्ली थाने के लिए पुलिस उन्हें अपने साथ उनके घर से ले गई। इसके कुछ देर बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनको नामपल्ली कोर्ट में पेश किया, जहां पर अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाई कोर्ट में जारी है सुनवाई

    अभिनेती ने तेलंगाना हाई कोर्ट मे अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर की है। जिस पर कोर्ट जल्द ही सुनवाई करेगा।

    वकील सुरेश बाबू ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिनेता अल्लू अर्जुन को महिला की मौत के मामले में 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। 

    इस मामले के कारण बढ़ी अल्लू अर्जुन की मुश्किलें

    पुष्पा 2 फिल्म की रिलीज से पहले 4 दिसंबर की रात को संध्या थिएटर में इसकी स्क्रीनिंग रखी गई थी। जहां अल्लू अर्जून पहुंचे थे। अपने पसंदीदा स्टार को देखकर लोगों के बीच भगदड़ मच गई। इसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। वहीं, उसका 13 वर्षीय बेटा घायल हुआ था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर बच्चे का इलाज चल रहा है।

    Photo Credit- Instagram

    संध्या थिएटर में फिल्म की प्रीमियर के दौरान 35 वर्षीय रेवती अपने पति और 13 साल के बच्चे के साथ गई थी। अल्लू अर्जुन को देखकर फैंस के बीच भगदड़ मच गई। वहीं, भीड़ के कारण रेवती का निधन हो गया और उनके बच्चे का इलाज अस्पातल मे ंचल रहा है। 

    ये भी पढ़ें- 'मैं दखल नहीं दूंगा, कानून अपना काम करेगा', अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर आई तेलंगाना के CM की पहली प्रतिक्रिया

    इससे पहले हैदराबाद पुलिस द्वारा अभिनेता अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि मुझे पता लगाने दीजिए, फिर मैं आपको इस मामले के बारे में आपको बताऊंगा।

    अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर भाजपा नेता का रिएक्शन 

    अभिनेता अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर भाजपा नेता टी राजा सिंह ने कहा कि तेलंगाना पुलिस का कहना है कि अल्लू अर्जुन ने उन्हें संध्या थिएटर में आने की सूचना नहीं दी थी। इसके कारण थिएटर के सामने भारी भीड़ जमा हो गई और उस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई। इसी कारण से संध्या थिएटर के मालिक और अभिनेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

    संध्या थिएटर के मालिक ने एक पत्र जारी किया है। उनका कहना है कि उन्होंने हैदराबाद सीपी को सूचित किया था कि अल्लू अर्जुन, अभिनेता, निर्देशक और अन्य सभी लोग वहां पहुंच रहे हैं। सूचना के बाद अगर पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था के लिए नहीं आया, तो इसमें किसकी गलती है? उन्होंने कहा कि मैं रेवंत रेड्डी से पूछना चाहूंगा कि क्या यह अभिनेताओं की गलती है? सीएम ने कहा कि कानून सबके लिए समान है। आपका कानून कहां है? जब से तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से कानून और व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। मैं उनकी गिरफ्तारी की निंदा करता हूं।

    ये भी पढ़ें- 'मेरे बेडरूम में घुस आई पुलिस...' वायरल हो रहा Allu Arjun की गिरफ्तारी का वीडियो, साथ में दिखीं पत्नी