Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में करोड़ों की संपत्ति छोड़कर क्यों हमेशा के लिए भारत आ गए Adnan Sami, बोले- 'मुझे एक कनेक्शन...'

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 02:01 PM (IST)

    साल 1990 के दशक के अंत और 2000 की शुरुआत में कई लोकप्रिय पाकिस्तानी सिंगर्स को भारत में बहुत प्रसिद्धि मिली। अदनान सामी आतिफ असलम राहत फतेह अली खान के गाने कई लोकप्रिय भारतीय फिल्मों में दिखाए गए और उनके संगीत एल्बम भारत में बेहद लोकप्रिय हुए। जबकि उनमें से ज़्यादातर लोग सिर्फ़ काम के लिए भारत आते थे अदनान ने यहीं रहने का फैसला किया।

    Hero Image
    करोड़ों की प्रॉपर्टी छोड़कर आए भारत (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अपनी मधुर आवाज और मुझको भी तो लिफ्ट करा दे जैसे हिट गानों के लिए मशहूर अदनान सामी (Adnan Sami) एक समय अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में थे। अदनान इंग्लैंड में पैदा हुए थे और उनके पास पाकिस्तान की नागरिकता थी। भारत में लगातार कई सालों से काम कर रहे सामी ने 2016 में भारतीय नागरिकता ले ली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में पाकिस्तान से भारत आने के अपने सफर के बारे में बात की। जबकि आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान जैसे अन्य पाकिस्तानी गायक केवल काम के लिए भारत आए थे, अदनान ने एक साहसिक निर्णय लिया और भारत को अपना घर बना लिया।

    विश्वास की वजह से आए भारत

    एचटी सिटी से बातचीत में अदनान ने बताया कि भारत आने का उनका कदम आर्थिक कारणों से नहीं था। उन्होंने कहा, "अगर कोई कहता है कि मैं पैसों के लिए भारत आया हूं, तो मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं भारत आने पर करोड़ों की संपत्ति छोड़ गया हूं।" उन्होंने बताया कि वह नई जिंदगी के लिए कोई भी देश चुन सकते थे, लेकिन उन्होंने दृढ़ विश्वास के कारण भारत को चुना। उन्होंने कहा, "मैं जर्मन, ब्रिटिश, कनाडाई या अमेरिकी नागरिक बन सकता था। मैंने दृढ़ विश्वास के कारण भारत को चुना। और यह ऐसी चीज है जिसे पाकिस्तान बर्दाश्त नहीं कर सकता।"

    यह भी पढ़ें: '6 महीने में मर जाओगे..'Adnan Sami को दी थी डॉक्टर्स ने चेतावनी, गुस्से में खा गए थे बेकरी का आधा समान

    मेरे लिए बहुत कठोर फैसला था - अदनान

    अदनान ने बताया कि भारतीय नागरिक बनने का फैसला उन्होंने हल्के में नहीं लिया। उन्होंने कहा कि यह एक जानबूझकर लिया गया फैसला था और इसकी तुलना किसी के धर्म को बदलने से की। उन्होंने कहा, “जब आप किसी खास धर्म या सामाजिक स्थिति वाले परिवार में पैदा होते हैं, तो यह आपकी पसंद नहीं होती, यह आपको विरासत में मिलती है। लेकिन जब आप धर्म परिवर्तन करते हैं और दूसरा धर्म अपनाते हैं, तो आप ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि आप उस विश्वास के दर्शन का अध्ययन करते हैं और समझते हैं कि वह क्या है।

    मैंने भारत आकर देखा - अदनान

    अदनान ने कहा कि पाकिस्तान में रहते हुए उन्होंने भारत के बारे में कई चीजों को लेकर भ्रम था लेकिन जब वो खुद यहां आए और चीजें देखी तब उनकी सोच पूरी तरह से बदल गई। मैं पाकिस्तान में इसी तरह के प्रोपेगंडा के बीच बड़ा हुआ जब तक कि मैंने वहां से आकर खुद भारत नहीं देखा।

    यह भी पढ़ें: Adnan Sami ने क्यों छोड़ा पाकिस्तान? भारत में शिफ्ट होने की वजह से भी सिंगर ने उठाया पर्दा