'मल्लिका की ब्रेस्ट में सिलिकॉन...' रणदीप हुड्डा के सामने Aditi Rao Hydari के बिगड़े थे बोल, अब हो रही हैं ट्रोल
अदिती राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) और रणदीप हुड्डा की जोड़ी को मर्डर 3 में सराहा गया था। इसके प्रमोशन के दौरान अदिती ने बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) पर तंज कसा था। अभिनेत्री के बयान को सुनकर उनके को-एक्टर रणदीप को भी हैरानी हुई थी। अब उनकी इस पुरानी टिप्पणी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी फिल्मों के अलावा वेब सीरीज को लेकर चर्चा में रहती हैं। संजय लीला भंसाली की निर्देशित हीरामंडी में उनके काम को सराहना मिली। इस बीच अब उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, इसमें वह फिल्म इंडस्ट्री की बोल्ड और पॉपुलर एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत पर टिप्पणी करती नजर आ रही हैं।
अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जो मर्डर 3 के प्रमोशन के दौरान की है। मर्डर के पहले पार्ट में मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी नजर आए थे। वहीं, दूसरे पार्ट में जैकलीन को मौका मिला और तीसरे में अदिति ने काम किया। मर्डर 3 का प्रचार करते समय एक्ट्रेस ने इस फ्रेंचाइजी में नजर आ चुकी मल्लिका पर ऐसा निशाना साधा कि वहां मौजूद रणदीप हुड्डा भी शर्म से लाल हो गए थे।
अदिति राव हैदरी ने क्या कहा था?
रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) के साथ मीडिया से बातचीत करते हुए अदिति ने कहा, 'मैं सच में मानती हूं कि सिर्फ कामुकता से कहीं ज्यादा कुछ है। किसी भी इंसान के लिए यह ज्यादा जरूरी है कि उसकी आत्मा में स्टील हो ना कि उसके सीने में सिलिकॉन। लेकिन यह सच है।'
Aditi Rao's reply when she was asked about Mallika Sherawat......
ये भी पढ़ें- Ali Fazal का गजगामिनी डांस देख, हीरामंडी की 'बिब्बोजान' को भूल जाएंगे आप, वीडियो हुआ वायरल
रणदीप हुड्डा एक्ट्रेस के बयान से थोड़ा हैरान नजर आए। इसके बाद अदिति ने अपनी बात को और बेहतर ढंग से समझाते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि अपने दम पर खड़े होना और एक रास्ते का चयन करना। साथ ही, उस रास्ते पर भरोसा करने के लिए आपके पास एक पहलू से कहीं ज्यादा कुछ होना चाहिए। और मुझे लगता है कि हमारी मूवी की जीत यह है कि उससे कहीं ज्यादा है। इसमें कामुकता जरूर है, लेकिन इस वजह के चलते कि ऐसा हम चाहते हैं। वह इस वजह से नहीं है कि कोई और हमसे इस बारे में आकर कह रहा है।'
Photo Credit- Instagram
हेटर्स के निशाने पर आईं अदिति
सोशल मीडिया के जमाने में लोग हर तरह की चीजों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। अदिति की टिप्पणी पर भी यूजर्स ने रिएक्शन दिया है। ज्यादातर लोगों ने एक्ट्रेस को उनके कमेंट के लिए ट्रोल किया है। एक यूजर ने लिखा, एक्टिंग के नाम पर वह बस अपनी आंखों को बड़ा करना जानती हैं। दूसरे ने कहा, 'वह हमेशा अपनी उम्र के बारे में झूठ बोलती है, उसने कई प्लास्टिक सर्जरी करवाई हैं।'
एक अन्य ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'मैडम ने अपना पूरा चेहरा बदलवा लिया है। एक अन्य ने मल्लिका का बचाव करते हुए लिखा, मल्लिका जी शानदार हैं और उनकी कॉमिक टाइमिंग बेहतरीन है। इस तरह की तमाम प्रतिक्रियाओं के बीच अदिति राव हैदरी की वीडियो चर्चा में आ गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।