Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AdiPurush Hanuman Seat: देशभर के थिएटर में हनुमान जी के लिए छोड़ी गई सीट, ओम राउत ने शेयर की खास फोटो

    AdiPurush Hanuman Seat फिल्म आदिपुरुष (AdiPurush) सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पहले दिन दर्शकों के बीच फिल्म का क्रेज देखने को मिला। हर कोई भगवान राम के रंग में डूबा नजर आया। इस फिल्म में प्रभास राघव के रोल में हैं और कृति सेनन जानकी बनी हैं।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Sat, 17 Jun 2023 09:56 PM (IST)
    Hero Image
    Om Raut, Hanuman ji, Film AdiPurush Photo Credit Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। AdiPurush Hanuman Seat: 16 जून यानी शुक्रवार को कृति सेनन, प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म 'आदिपुरुष' (AdiPurush) सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पहले दिन दर्शकों के बीच फिल्म का क्रेज देखने को मिला। हर कोई भगवान राम के रंग में डूबा नजर आया। इस फिल्म में प्रभास राघव के रोल में हैं और कृति सेनन जानकी बनी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओम राउत ने शेयर की खास तस्वीर

    इसी बीच अब डायरेक्टर ओम राउत ने सोशल मीडिया भगवान हनुमान के लिए आरक्षित सीटों की तस्वीरें ट्विटर पर साझा कीं। इसने सिनेमाघरों में भगवा वस्त्र, माला, फूल और भगवान हनुमान के चित्रों से सजी सीटों को दिखाया। ओम राउत ने इसके साथ ट्वीट किया, ''जय श्री राम।

    डायरेक्टर ने थिएटर मालिकों से लगाई थी गुहार

    हाल ही में, फिल्म निर्माता ओम राउत ने देश भर के फिल्म थिएटर मालिकों से एक गुहार लगाई थी कि जब भी उनकी फिल्म आदिपुरुष की स्क्रीनिंग हो तो भगवान हनुमान के लिए एक सीट खाली छोड़ दें। ऐसे अब थिएटर मालिकों ने उनकी इस गुहार को पूरा किया।

    पहले दिन फिल्म ने कमाई इतने करोड़

    फिल्म के पहले दिन की कमाई की बात करे तो शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर हिंदी वर्जन में 36-38 करोड़ के कलेक्शन और सभी भाषाओं में 90 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म ने दुनिया भर में पहले दिन 140 करोड़ का कलेक्शन किया है।

    बता दें, फिल्म आदिपुरुष में साउथ के सुपरस्टार प्रभास 'राम भगवान' का किरदार निभा रहे हैं और कृति सेनन 'मां सीता' का किरदार निभा रही है। एक्टर सनी सिंह 'लक्ष्मण' की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा देवदत्त नागे 'भगवान हनुमान' के किरदार में नजर आएंगे और सैफ अली खान 'रावण' की भूमिका में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 500 करोड़ है।