Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arun Govil reacte On Adipurush: आदिपुरुष पर भड़के रामायण' के ‘राम’, अरुण गोविल ने लगाई मेकर्स की क्लास

    Arun Govil reacte On Adipurush फिल्म आदिपुरुष (Adipurush ) 16 जून देशभर में रिलीज हुई। फैंस जिस शिद्दत इस मूवी का इंतजार कर रहे थे ओम रावत की इस फिल्म ने लोगों को काफी निराश किया ।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Sat, 17 Jun 2023 06:59 PM (IST)
    Hero Image
    Adipurush, Prabhas, Arun Govil Photo Credit Instragram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Arun Govil reacte On Adipurush: प्रभार, कृति सेनन और सैफ अली खान की स्टारर  फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) 16 जून देशभर में रिलीज हुई। फैंस जिस शिद्दत इस मूवी का इंतजार कर रहे थे फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। ओम रावत की इस फिल्म ने लोगों को काफी निराश किया। चारों तरह दर्शक अपना गुस्सा जाहिर करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब टीवी के राम यानी एक्टर अरुण गोविल का भी इसपर रिएक्शन आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूल भावना से छेड़छाड़ कर मेकर्स क्या साबित करना चाहते थे- अरुण

    एबीपी को दिए इंटरव्यू में अरुण गोविल ने कहा है कि, रामायण हमारे लिए एक आस्था का विषय है और उसके स्वरूप के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ की जाए, ये अस्वीकार्य है। उन्होंने आगे कहा, राम-सीता-हनुमान को आधुनिकता और पौराणिकता के ढांचे में बांटना गलत है।

    ये सभी आदि भी हैं, अनंत हैं और इन सबके स्वरूप पहले से तय हैं तो उसी स्वरूप को फिल्म में दिखाने में क्या आपत्ति थी और मूल भावना से छेड़छाड़ कर मेकर्स क्या साबित करना चाहते थे। अगर मेकर्स ने बच्चों के लिए ये फिल्म बनाई है तो बच्चे से पूछिए क्या उन्हें ये फिल्म पसंद आई है या नहीं?

    रामायण में इस तरह की भाषा से मैं समर्थन नहीं- अरुण

    इस बातचीत में एक्टर ने फिल्म में इस्तेमाल की गई भाषा पर भी गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा, मुझे इस तरह की भाषा अच्छी नहीं लगती है और मैं हमेशा मर्यादित भाषा का इस्तेमाल करता हूं और ऐसे में रामायण में इस तरह की भाषा का मैं समर्थन नहीं करता हूं। फिल्म के रिसर्च की बात है तो मेकर्स ने क्रिएटिव लिबर्टी ली है, लेकिन अगर वो फिल्म में अपना नया इनपुट डालना चाहते थे फिल्म, तो ये ठीक साबित नहीं है।

    'मेकर्स ने क्या सोचकर ये फिल्म बनाई है'

    फिल्म का पहला टीजर सामने आने के बाद मेरी मेकर्स से बात हुई थी और उन्होंने अपनी राय उस वक्त उन्हें बता दी थी। समझ नहीं आया कि मेकर्स ने क्या सोचकर ये फिल्म बनाई है। साथ ही उन्होंने फिल्म की कास्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि, इसमें कलाकारों की गलती नहीं होती है। उनका किरदार और स्वरूप मेकर्स द्वारा तय किया जाता है।

    पहले दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़

    फिल्म के पहले दिन की कमाई की बात करे तो शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर हिंदी वर्जन में 36-38 करोड़ के कलेक्शन और सभी भाषाओं में 90 करोड़ का कलेक्शन किया।  फिल्म ने दुनिया भर में पहले दिन 140 करोड़ का कलेक्शन किया है।