Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adipurush की रिलीज के बाद प्रभास के फैंस का तांडव, कहीं सिनेमाघर में मचाई तोड़फोड़, कहीं एक दूसरे से हाथापाई

    Adipurush ओम राउत के निर्देशन में बनी आदिपुरुष को लेकर हर ओर विरोध जारी है। फिल्म में बोले गए टपोरी भाषा के डायलॉग और सैफ अली खान के लुक ने सभी को निराश किया है। इस बीच तेलंगाना में प्रभास के फैंस ने उत्पात मचा दिया।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sat, 17 Jun 2023 06:17 PM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Prabhas from Adipurush and Fan Vandalising Theatre in Telangana. Photo Credit: News Meter

    नई दिल्ली, जेएनएन। प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज हो चुकी है। ओम राउत की निर्देशित इस मूवी में प्रभास, राघव की भूमिका में और कृति सेनन, जानकी की भूमिका में हैं। फिल्म में सैफ अली खान लंकेशपति रावण के किरदार में हैं। 'आदिपुरुष'रिलीज के बाद से ही विरोध झेल रही है। फिल्म ने कलेक्शन तो अच्छा किया है, लेकिन डॉयलॉग डिलीवरी को लेकर मेकर्स को ट्रोल किया जा रहा है। उधर, तेलंगाना में प्रभास के फैंस ने काफी तोड़फोड़ की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदिपुरुष फिल्म ने शानदार ओपनिंग की है। इस तरह से ये तीसरी बेस्ट ओपनर फिल्म बन गई है। पेंडेमिक के बाद रिलीज हुई फिल्मों से तुलना करें तो 'पठान' और 'केजीएफ' के बाद सबसे बेहतरीन ओपनिंग वाली ये तीसरी फिल्म बन चुकी है। हालांकि, इन सबके बीच प्रभास के फैन्स का जोश देखने लायक लग रहा है।

    प्रभास के फैंस ने किया हंगामा

    सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें प्रभास के फैंस का जलवा देखने लायक है। खबर है कि तेलंगाना में प्रभास के फैंस ने तोड़फोड़ की है। वजह ये है कि किसी टेक्निकल फॉल्ट के चलते सांगारेड्डी ज्योति सिनेमा में फिल्म 'आदिपुरुष' की स्क्रीनिंग में देरी हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रभास के फैंस ने इस देरी पर नाराजगी जताते हुए सिनेमाघरों में ही तोड़फोड़ शुरू कर दी।

    एक वीडियो में देखा जा सकता है कि फैन ने हाथ में शीशे का ग्लास लिया है, और इससे अपने हाथ पर खरोच किया है। मामला बताया गया है कि फिल्म की स्क्रीनिंग मे 40 मिनट की देरी हो गई थी, जिस वजह से फैंस गुस्सा गए।

    आदिपुरुष के खिलाफ बात करने पर फूटा शख्स का गुस्सा

    इसके अलावा एक वीडियो ऐसा भी सामने आया है, जिसमें हैदराबाद के बाहर एक शख्स आदिपुरुष के विजुअल्स की निंदा कर रहा है। सिनेमाहॉल के बाहर वह शख्स पैपराजी से फिल्म के विजुअल पर निगेटिव कमेंट कर रहा था, जिसे सुनने के बाद एक शख्स ने उस पर हमला बोल दिया।

    दोनों के बीच मामला बढ़ गया। जैसे-तैसे भीड़ से उनका बचाया गया।