Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adipurush Jai Shri Ram: रिलीज हुआ ‘आदिपुरुष’ का गाना ‘जय श्री राम’, लिरिक्स सुन खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे!

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Sat, 20 May 2023 04:20 PM (IST)

    Adipurush Song Jai Shri Ram प्रभास और कृति सेनन स्टारर मूवी ‘आदिपुरुष’ का पहला गाना ‘जय श्री राम’ रिलीज हो गया है. फिल्म का गाना बहुत ही जबरदस्त है. गाने को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है।

    Hero Image
    Adipurush new song Jai Shri Ram Out- Photo/Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Adipurush New Song Jai Shri Ram: साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इस बीच फिल्म का पहला गाना आउट हो गया है। ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म का पहला गाना ‘जय श्री राम’ (Jai Shri Ram) रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है। कम समय में ही गाने को लाखों व्यूज मिल गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामायण का गाना हुआ रिलीज

    ‘रामायण’ पर बेस्ड मूवी ‘आदिपुरुष’ के गाने ‘जय श्री राम’ ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है। 20 मई 2023 को आउट हुए गाने ‘जय श्री राम’ के लिरिक्स कमाल के हैं। गाना सुनकर आपका दिल खुश हो जाएगा। मनोज मुंतशिर शुक्ला ने गाने के लिरिक्स बहुत ही शानदार लिखे हैं। अजय और अतुल का म्यूजिक सुनने वालों के रोंगटे खड़े कर देगा। कुल मिलाकर गाना जबरदस्त है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kriti (@kritisanon)

    लोगों को फिल्म का पहला गाना बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है। मिनटों में गाने को लाखों लोगों ने सुन लिया है। सोशल मीडिया पर भी लोग गाने को लेकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। वीडियो का कमेंट बॉक्स ‘जय श्री राम’ से भर गया है।

    क्यों विवादों में रही थी आदिपुरुष?

    आदिपुरुष’ का ट्रेलर जब आउट हुआ, तब ये मूवी विवादों में छा गई थी। सबसे ज्यादा बवाल सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के ‘रावण’ लुक को लेकर हुआ था। लोगों को सैफ अली खान का ‘रावण’ लुक बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था। कई लोगों ने तो उनके लुक की तुलना मुगल लुक से कर दी थी। यही नहीं, फिल्म के वीएफएक्स का भी मजाक बन चुका है।

    कब रिलीज होगी आदिपुरुष?

    ओम राउत, भूषण कुमार, राजेश मोहनन, कृष्णा कुमार और प्रसाद सुतर की फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को बनाने में करोड़ों रुपये लगाए गए हैं। अब देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर पाती है या नहीं।

    कौन हैं आदिपुरुष के राम और सीता?

    फिल्म ‘आदिपुरुष’ में राघव (राम) का किरदार प्रभास (Prabhas) निभा रहे हैं, जबकि जानकी (सीता) कृति सेनन (Kriti Sanon) बनी हैं। इसके अलावा देवदत्त नागे (बजरंग), सैफ अली खान (लंकेश), सनी सिंह (लक्ष्मण) और वत्सल सेठ (इंद्रजीत) जैसे सितारे लीड रोल में हैं।