Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adipurush: 'मंगलमय हर भक्त होगा..', प्रभास ने जारी किया आदिपुरुष का नया पोस्टर, दिखाया संकट मोचन का विशाल रूप

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 16 May 2023 03:09 PM (IST)

    Prabhas Releases Adipurush New Poster आदिपुरुष अपने टीजर रिलीज से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म ने बीते साल काफी अलोचनाए झेली थी। अब फिल्म हाल ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली। वहीं 16 मई को फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया है।

    Hero Image
    Prabhas Releases Adipurush New Poster, Instagram Post

    नई दिल्ली, जेएनएन। Prabhas Releases Adipurush New Poster: प्रभास की फिल्म आदिपुरुष की रिलीज नजदीक आती जा रही है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संकट मोचन का विशाल रुप

    आदिपुरुष में प्रभास भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, उनके साथ हनुमान के रोल देवदत नागे हैं। मंगलवार को प्रभास ने फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए संकट मोचन का विशाल रुप दिखाया।

    प्रभास ने जारी किया नया पोस्टर

    आदिपुरुष के इस पोस्टर में हनुमान अपने शक्तिशाली अवतार में हवा में उड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, प्रभास उनकी पीठ पर सवार अपने धनुष से निशाना साधते हुए दिख रहे हैं। 

    राघव और हनुमान की जोड़ी

    आदिपुरुष के नए पोस्ट को शेयर करते हुए प्रभास ने कैप्शन में लिखा, "मंगलमय हर भक्त होगा, जब आदिपुरुष का स्वागत होगा।" यहां देखें फिल्म का नया पोस्टर...

    View this post on Instagram

    A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

    फिल्म का ट्रेलर रिलीज

    आदिपुरुष के ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म की स्टारकास्ट प्रभास, कृति सेनन और सनी सिंह पहुंचे थे। इनके साथ डायरेक्टर ओम राउत और प्रोड्यूसर भूषण कुमार भी इवेंट में मौजूद थे। ट्रेलर रिलीज के बाद सभी ने अपने किरदारों और फिल्म के बारे में बात की। आदिपुरुष में प्रभास- राघव, कृति सेनन- जानकी और सनी सिंह- हनुमान के किरदार में है, जबकि सैफ अली खान- लंकेश का रोल निभा रहे हैं।

    ट्रेलर ने बनाया रिकॉर्ड

    आदिपुरुष को रिलीज होने में अभी वक्त है, लेकिन फिल्म ने रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया है। आदिपुरुष के ट्रेलर ने को 24 घंटे में सबसे ज्यादा व्यूज मिले। Scnilk की रिपोर्ट के अनुसार, यूट्यूब पर आदिपुरुष के हिंदी ट्रेलर को रिलीज के 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा 52 मिलियन व्यूज मिले है। इसके बाद रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार है, जिसे 50.96 व्यूज मिले थे। वहीं, तीसरे नंबर पर 49.02 मिलियन व्यूज के साथ यश की फिल्म केजीएफ- चैप्टर 2 है।