Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rakhi Sawant: आदिल ने पैपराजी के सामने गलती से प्ले किया हनीमून वीडियो, देखते ही शर्म से लाल हुईं राखी सावंत

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sun, 22 Jan 2023 05:11 PM (IST)

    Rakhi Sawant आदिल खान ने राखी सावंत से अपनी शादी को कबूल कर ली है। एक्ट्रेस हाल ही में दुबई गईं थीं जहां आदिल ने उन्हें एक बहुत ही महंगा गिफ्ट दिया। लेकिन इस गिफ्ट की जगह लाइमलाइट में आ गया उनका बेडरूम वीडियो।

    Hero Image
    File Photo of Rakhi Sawant and Adil Khan

    नई दिल्ली, जेएनएन। ड्रामा क्वीन राखी सावंत पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने आदिल खान दुर्रानी से सात महीने पहले शादी की थी, जिसका खुलासा उन्होंने कुछ दिन पहले किया था। राखी की शादी की चर्चा खत्म हुई तो उनकी मां की बिगड़ी तबीयत का खुलासा हुआ। अब एक्ट्रेस का एक और वीडियो सामने आया है, लेकिन इस वीडियो में उनके चेहरे पर खुशी और नटखट अंदाज नजर आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदिल ने गलती से प्ले किया यह वीडियो

    दरअसल, राखी सावंत और आदिल खान पैपराजी के सवालों का जवाब दे रही थीं। इस दौरान उन्होंने आदिल से वो गिफ्ट दिखाने के लिए कहा, जो उन्होंने दुबई में दिया था। आदिल मीडिया में अपने फोन से वीडियो/फोटो स्वाइप कर रहे थे कि भी कुछ और ही सामने आ गया था। आदिल ने वीडियो प्ले किया और पैप्स की तरफ कैमरा घुमा दिया।

    राखी को दिया गोल्ड का फोन

    इस दौरान जब राखी ने ध्यान दिया कि कैमरे में कुछ और ही दिखाया जा रहा है, तो उन्हें शर्म आ गई। राखी ने आदिल से कहा, 'ये तो बिस्तर दिख रहा है जान। क्या कर रहे हो। हनीमून वाला बेड दिख रहा है।'

    View this post on Instagram

    A post shared by SKG News Media & Entertainment (@skg.news.media.entertainment)

    इतना सुनते ही आदिल भी शर्मसार हो गए। इसके बाद उन्होंने वह वीडियो प्ले किया, जिसमें यह दिखाया गया कि राखी सावंत को क्या गिफ्ट दिया था। आदिल ने राखी को सोने का फोन दिया है, जिसे स्पेशली राखी के लिए ही डिजाइन करवाया गया।

    यह भी पढ़ें: गुरु रंधावा के साथ धमाल मचाने के बाद डायमंड रिंग को लेकर सुर्खियों में शहनाज गिल, कहा- कोई और मेरे लिए...

    यह भी पढ़ें: Pathaan: पठान की स्क्रीनिंग को लेकर चिंतित है शाह रुख, असम के सीएम का दावा, रात 2 बजे तक हुई अभिनेता से बात