गुरु रंधावा के साथ धमाल मचाने के बाद डायमंड रिंग को लेकर सुर्खियों में शहनाज गिल, कहा- कोई और मेरे लिए...
Shehnaaz Gill शहनाज गिल इन दिनों अपने लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल को लेकर सुर्खियों में हैं। इस शो में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने खुद को डायमंड रिंग गिफ्ट की है। इसके पीछे उन्होंने मजेदार वजह शेयर की।

नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों अपने नए म्यूजिक एल्बम को लेकर लाइमलाइट में हैं। एक्ट्रेस का गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के साथ 'मून राइज' नाम का म्यूजिक एल्बम रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है। इसके अलावा एक्ट्रेस ' देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' को लेकर भी चर्चा में हैं।
शहनाज गिल के इस शो में अभी तक कई सेलिब्रिटी आ चुके हैं। हाल ही में इस्तेमा शो का हिस्सा बनीं अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh)। रकुल से शहनाज ने ढेर सारी बातें पूछीं। दोनों एक्ट्रेस ने शो में काफी मस्ती की। इस दौरान रकुल ने शहनाज से कुछ एडल्ट टॉपिक पर खुलकर बात की।
'मैं किसी रिलेशन में नहीं'
देसी वाइब्स के लेटेस्ट एपिसोड में रकुल प्रीत सिंह अपनी हालिया रिलीज 'छत्रीवाली' का प्रमोशन करने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने शहनाज गिल के हाथ में डायमंड रिंग नोटिस की। नकुल ने कहा कि उनकी डायमंड रिंग काफी सुंदर है लेकिन यह गलत उंगली में है। नकुल ने पूछा कि किसी ने इस उंगली के लिए आपके लिए डायमंड रिंग नहीं खरीदी।
खुद को गिफ्ट की डायमंड रिंग
रकुल के सवाल का शहनाज गिल ने मजेदार जवाब देते हुए बताया कि वह अभी रिलेशनशिप में नहीं हैं। बातों ही बातों में शहनाज ने यह भी बताया कि यह रिंग उन्होंने खुद खरीद कर खुद को गिफ्ट की है, जिससे कि किसी को होने देनी न पड़े।
'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आएंगी शहनाज
शहजान गिल जल्द ही सलमान खान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। 21 अप्रैल, 2023 को उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अब्दु रोजिक के भी होने की चर्चा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।