Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tanushree Dutta: 'वह सबसे सहज किसर नहीं हैं...', तनुश्री दत्ता ने इमरान हाशमी संग किसिंग सीन को बताया अजीब

    बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता भले ही बड़े पर्दे से गायब हों लेकिन वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में तनुश्री ने एक इंटरव्यू में इमरान हाशमी संग किसिंग सीन के बारे में खुलकर बात की है। बता दें कि दोनों ने साथ आशिक बनाया आपने चॉकलेट डीप डार्क सीक्रेट्स और गुड बॉय बैड बॉय जैसी फिल्मों में काम किया है। दोनों की जोड़ी को भी पसंद किया गया।

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Sat, 09 Dec 2023 09:57 AM (IST)
    Hero Image
    तनुश्री दत्ता और इमरान हाशमी (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता भले ही अब फिल्मी दुनिया से गायब हों, लेकिन वह किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी ही रहती हैं। एक समय ऐसा था, जब हर कोई उनकी बोल्डनेस को देख कायल हो जाता था। बड़े पर्दे पर उनकी और इमरान हाशमी की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया गया। दोनों ने साथ में तीन फिल्मों में काम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली फिल्म साल 2005 में आई 'आशिक बनाया आपने', दूसरी 'चॉकलेट: डीप डार्क सीक्रेट्स' और तीसरी 'गुड बॉय, बैड बॉय'। हालांकि, फिल्म 'आशिक बनाया आपने' में दोनों का किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा। अब एक इंटरव्यू में तनुश्री ने इस बारे में खुलकर बात की है।

    यह भी पढ़ें: Tanushree Dutta Trolled: गंगा में डुबकी लगाने पर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस तनुश्री, यूजर बोले- पाप धोने की कोशिश

    सहज किसर नहीं हैं इमरान

    तनुश्री दत्ता ने हाल ही में, Filmygyan को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि 'मेरे लिए इमरान पहले दिन से ही एक अभिनेता रहे हैं। मैंने उनके साथ तीन फिल्में कीं। हमने 'चॉकलेट' में भी एक किसिंग सीन शूट किया था, लेकिन उन्होंने इसे नहीं रखा। किसिंग सीन को लेकर बात करते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहा कि 'पहली बार यह बहुत अजीब था।

    दूसरी बार वह अजीबता कम हो गई, क्योंकि व्यक्तिगत रूप से और वास्तविक जीवन में, हमारी एक-दूसरे के साथ कोई केमिस्ट्री नहीं थी'। तनुश्री ने इमरान के बारे में कहा कि उनकी किसर-बॉय वाली इमेज तो है, लेकिन वह सबसे सहज किसर नहीं हैं और न ही मैं हूं'।

    तनुश्री दत्ता का करियर

    तनुश्री ने अपने करियर की शुरुआत इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से की थी। इसके बाद, एक्ट्रेस को चॉकलेट: डीप डार्क सीक्रेट्स, भागम भाग और 36 चाइना टाउन सहित कई फिल्मों में देखा गया। साल 2010 में आई मूवी 'अपार्टमेंट' में नजर आने के बाद तनुश्री पर्दे से गायब हो गईं। सिर्फ इतना ही नहीं, तनुश्री ने अपना करियर खत्म होने के पीछे का कारण नाना पाटेकर को बताया। तनुश्री ने आरोप लगाया कि नाना ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी।

    यह भी पढ़ें: 'दिमाग साफ करो, चीजें साफ दिखेंगी', तनुश्री दत्ता ने लगाई ट्रोल्स को फटकार