Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tanushree Dutta Murder Attempts: तनुश्री दत्ता का खुलासा, Me Too आंदोलन के बाद कई बार किया गया जान से मारने...

    Tanushree Dutta Murder Attempts तनुश्री दत्ता ने खुलासा किया है कि उन्हें जान से मारने के कई प्रयास किए जा चुके हैl उन्होंने यह भी कहा कि उनके घर पर एक नौकरानी भी रखी गई थी जो उन्हें जहरीला पानी पिलाती थीl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Thu, 22 Sep 2022 09:47 PM (IST)
    Hero Image
    Tanushree Dutta Murder Attempts: तनुश्री दत्ता फिल्म एक्ट्रेस हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Tanushree Dutta Murder Attempts: फिल्म एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने खुलासा किया है कि मी टू आंदोलन के बाद कई बार उन्हें जान से मारने का प्रयास किया गया हैl इतना ही नहीं एक बार उन्हें घर पर ही जहर देने का प्रयास किया जा चुका हैl तनुश्री दत्ता ने यह सभी बातें अपनी हालिया इंटरव्यू में कही हैl तनुश्री दत्ता ने मी टू आंदोलन के दौरान 4 वर्ष पहले अपनी आपबीती सुनाई थीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai और त्रिशा कृष्णन का पोन्निइन सेल्वन 1 से फोटो हुआ लीक, जमकर हो रहा हैं वायरल

    तनुश्री दत्ता ने यह खुलासा एक नए इंटरव्यू में किया है

    अब तनुश्री दत्ता ने यह खुलासा एक नए इंटरव्यू में किया हैl इसके पहले उन्होंने कहा था कि अगर उनकी जान को कुछ हो जाता है तो इसके लिए फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर उनकी लीगल टीम और उनके बॉलीवुड के माफिया दोस्त जिम्मेदार होंगेl इस बात की शुरुआत तब हुई थी, जब तनुश्री दत्ता ने फिल्म हॉर्न ओके प्लीज की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया थाl हालांकि नाना पाटेकर ने इस बात का खंडन किया थाl

    View this post on Instagram

    A post shared by Tanushree Dutta Miss India Universe (@iamtanushreeduttaofficial)

    यह भी पढ़ें: Esha Gupta Bold Photos: ईशा गुप्ता ने हॉट लुक में बॉयफ्रेंड के साथ किया डिनर, वायरल हुईं तस्वीरें

    तनुश्री दत्ता ने कहा है कि उनकी गाड़ी के ब्रेक से छेड़छाड़ की गई थी

    अब तनुश्री दत्ता ने एक इंटरव्यू में कहा है कि कई बार उनकी गाड़ी के ब्रेक से छेड़छाड़ की गई थीl वह कहती है, 'मेरी गाड़ी का बहुत बुरा एक्सीडेंट हुआ थाl वहीं मेरी हड्डियां टूटते-टूटते बची थीl मेरा काफी खून बह गया थाl इसके चलते मुझे लंबे समय तक बेड रेस्ट करना पड़ा थाl'

    View this post on Instagram

    A post shared by Tanushree Dutta Miss India Universe (@iamtanushreeduttaofficial)

    तनुश्री दत्ता को नौकरानी पानी में मिलाकर कुछ पिला देती थी

    तनुश्री दत्ता आगे कहती है, 'मेरे घर में एक नौकरानी रखी गई थी जो मुझे पानी में मिलाकर कुछ पिला देती थीl जिससे मेरी तबियत बिगड़ने लगी थीl' तनुश्री दत्ता 2020 में भारत वापिस आ गई थी और फिल्मों में काम करना चाहती थीl हालांकि एक्ट्रेस का दावा है कि कोई भी उनके साथ काम करने के लिए तैयार नहीं हुआl

    View this post on Instagram

    A post shared by Tanushree Dutta Miss India Universe (@iamtanushreeduttaofficial)