Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दिमाग साफ करो, चीजें साफ दिखेंगी', तनुश्री दत्ता ने लगाई ट्रोल्स को फटकार

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Mon, 24 Jul 2023 04:00 AM (IST)

    इंटरनेट मीडिया से एक ओर सितारों को अपने प्रशंसकों से जुड़ने का मौका मिलता हैतो दूसरी तरफ वह कई बार उनकी ट्रोलिंग का शिकार भी बन जाते हैं। हाल ही में अभिनेत्री तनुश्री दत्ता भी कुछ यूजर्स की ट्रोलिंग का शिकार बनीं। लेकिन उन्होंने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया। इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान तनुश्री काशी विश्वनाथ मंदिर में जाने को लेकर अपने अनुभव बता रही थी।

    Hero Image
    तनुश्री ने लगाई ट्रोल्स को फटकार, कहा दिमाग साफ करो।

    इंटरनेट मीडिया से एक ओर सितारों को अपने प्रशंसकों से जुड़ने का मौका मिलता है,तो दूसरी तरफ वह कई बार उनकी ट्रोलिंग का शिकार भी बन जाते हैं। हाल ही में अभिनेत्री तनुश्री दत्ता भी कुछ यूजर्स की ट्रोलिंग का शिकार बनीं। लेकिन उन्होंने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया। इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान तनुश्री काशी विश्वनाथ मंदिर में जाने को लेकर अपने अनुभवों को बयां कर रही थीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने वहां जो ऊर्जा महसूस की, वह उसे लेकर बात कर रही थीं। तनुश्री ने कहा कि मुझे पसंद है कि मैं अपने अनुभवों को लोगों से साझा करूं ताकि लोग उससे कुछ सीख पाएं। इसी बीच कुछ यूजर्स ने लाइव में कमेंट करके उन्हें भला-बुरा कहना शुरू कर दिया। पहले कुछ वक्त तो उन्होंने उन ट्रोल्स को अनदेखा किया। लेकिन आखिरकार उन्हें जवाब देना पड़ गया। तनुश्री ने ट्रोल्स को डांटते हुए कहा कि यह लाइव मैं उन लोगों के लिए कर रही हूं, जिन्हें मेरी बातें समझ में आएंगी।

    मुझे आप लोगों के कुछ भी कहने से फर्क नहीं पड़ता है। जीवन में जो करना था, वह मैंने कर लिया है। आगे भी अपने मन की ही करूंगी। मुझे किसी की राय से कोई फर्क नहीं पड़ता है। लाइव पर आकर उल्टी-सीधी बातें करना, सितारों को ट्रोल करना यही तो बस एक काम है। हमने अपनी जिंदगी और करियर में बहुत अच्छा काम कर लिया है। अब आसमान छूने की चाहत है। वह भी कर लूंगी।

    तुम लोग तो बस ट्रोल करते रह जाओगे। ना जिंदगी में कुछ कमाया,ना बैंक बैलेंस बढ़ाया, बस कुछ भी फालतू के कमेंट्स लिख देना आता है। दिमाग को साफ करो, तो चीजें साफ दिखेंगी।