Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tannishtha Chatterjee: 4th स्टेज कैंसर से जूझ रही हैं एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी, 9 साल की बेटी की सताई चिंता

    Tannishtha Chatterjee Cancer बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अभिनेत्री सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि कैंसर जैसी घातक बीमारी की चौथी स्टेज पर हैं। इसके साथ ही तनिष्ठा ने अपने बाल्ड लुक की फोटो भी शेयर की है।

    By Jagran News Edited By: Ashish Rajendra Updated: Mon, 25 Aug 2025 10:10 AM (IST)
    Hero Image
    बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का जिक्र करने भर से लोग सिहर जाते हैं। लेकिन जरा सोचिए जिस व्यक्ति को ये घातक बीमारी हो जाए तो भला वो उस पर क्या बीतती होगी। फिलहाल यही हाल बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी का है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए तनिष्ठा ने इस बात की जानकारी दी है कि वह ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर (Breast Cancer) की चौथी स्टेज से जूझ रही हैं। इसके इलाज के लिए उन्होंने अपना सिर भी मुंडवाया है। साथ ही उन्होंने पोस्ट में अपनी फैमिली और दोस्तों को धन्यवाद कहा है। आइए एक नजर तनिष्ठा चटर्जी के पोस्ट पर डालते हैं। 

    कैंसर से पीड़ित हैं तनिष्ठा चटर्जी

    फिल्मी सितारों में कैंसर जैसी समस्या का चलन लंबे समय से चला आ रहा है। अब इसकी चपेट में अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी आ गई हैं। उन्होंने रविवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर इस बीमारी के बारे में जानकारी दी है। तनिष्ठा ने लिखा है- पिछले 8 महीने मेरे लिए सबसे मुश्किल भरे रहे हैं। कैंसर से अपने पिता को खोना और अब खुद इसकी चपेट में आना। 8 महीने पहले मुझे ये पता चला है कि मैं 4th स्टेज ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर से पीड़ित हूं। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    मेरा ये पोस्ट दर्द के बारे में नहीं बल्कि हिम्मत और प्यार के बारे में हैं। बेशक 70 की मां और 9 की बेटी की जिम्मेदारी मेरे कंधों पर है। इनकी चिंता मुझे सताती है, लेकिन मेरे परिवार और दोस्तों ने जिस तरह से सपोर्ट किया है, उससे मेरी ताकत बढ़ रही है। जब इस बीमारी के बारे में पता चला तो मैंने यही सोचा की ऐसा आखिर हुआ क्यों। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    मुझे ये प्यार मेरे प्यारे दोस्तों और परिवार में मिला, जिनके अटूट समर्थन ने, सबसे मुश्किल दिनों में भी, मेरे चेहरे पर मुस्कान ला दी। उनकी सहानुभूति, उनके संदेश, उपस्थिति और इंसानियत झे जीवन में वापस ला रही है। इस पोस्ट में हिम्मत बढ़ाने और साथ देने लिए तनिष्ठा ने एक्ट्रेस दीया मिर्जा और विद्या बालन को टैग कर धन्यवाद कहा है। 

    तनिष्ठा चटर्जी की मूवीज

    लंबे समय से तनिष्ठा चटर्जी हिंदी सिनेमा में बतौर एक्ट्रेस एक्टिव हैं। आर्ट्स फिल्मों के लिए वह काफी जानी जाती हैं। उनकी पॉपुलर मूवीज के नाम इस प्रकार हैं-

    • स्वराज

    • ब्रिक लेन

    • व्हाइट एलिफेंट

    • बॉम्बे समर

    • रोड मूवी

    • जल परी

    • मासून शूटऑउट

    • ब्यॉइंड द क्लाउड्स 

    • द स्टोरी टेलर

    यह भी पढ़ें- कोलन कैंसर का खतरा कम करेंगी ये सब्जियां, रिस्क कम करने के लिए इन 6 बातों का भी रखें ध्यान

    यह भी पढ़ें- कैंसर के इलाज के बीच उमराह करने गईं Hina Khan, झड़े हुए बाल की दिखाई झलक, कहा- 'मेरे पास कोई शब्द नहीं'