Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने वाली एक्ट्रेस Sonali Bendre नहीं चाहती कि उन पर बायोपिक बने, जानें क्यों

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Sun, 05 Feb 2023 04:25 PM (IST)

    बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने अपने करियर के शुरुआती दौर में ही कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। हालांकि पिछले कुछ सालों से एक्ट्रेस फिल्मी पर्दे से दूर है लेकिन कई शोज में बतौर जज दिखाई दी हैं।

    Hero Image
    Sonali Bendre, Actress Sonali Bendre, Cancer Fighter Sonali Bendre

     मुंबई ब्यूरो। यूं तो बड़े पर्दे पर अनेक कलाकार हंसते हुए मुश्किलों से पार पाने का सबक देते हैं, मगर असल जीवन में आत्मविश्वास के साथ जटिल परिस्थितियों को जीतने का उदाहरण पेश करती हैं सोनाली बेंद्रे। स्वभाव में संजीदगी और चेहरे पर मुस्कान लिए सोनाली बेंद्रे काम विमल रहे किरदारों को लेकर अपने चयन से हैं बेहद संतुष्ट। यह दौर सिर्फ ऑटोग्राफ लेने का नहीं, बल्कि सितारों के साथ सेल्फी खिंचवाने का है। ऐसे में वे सितारे जो ऑटोग्राफ के दौर से काम करते आ रहे हैं, उनके लिए समय के साथ चलते हुए इन चीजों के साथ तालमेल बिठाना दिलचस्प होता है। हाल ही में सोनाली बेंद्रे भी एक समारोह में मुस्कुराते हुए हर किसी के साथ सेल्फी खिंचवाती नजर आईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतने लंबे करियर के बाद भी वह प्रासंगिक हैं और लोग उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए बेताब रहते हैं? तो कैसा लगता है, इस सवाल पर सोनाली हंसते हुए कहती हैं, 'मैं तो बहुत आभार व्यक्त करती हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि दर्शकों ने हमेशा से ही मुझे बहुत प्यार दिया है। मेरी पारिवारिक पृष्ठभूमि फिल्मों से इतर थी। जिस तरह से मेरा करियर बना, अगर यह प्यार नहीं मिलता, तो मैं आगे नहीं बढ़ पाती। एक समय था, जब लोग कहते थे कि मुझमें अभिनय करने की क्षमता है, लेकिन उसके अनुसार फिल्में नहीं मिल रही हैं, तो कई बार निराशा होती थी। मैंने बहुत काम किया, उसमें कुछ अच्छी फिल्में रहीं, (हंसते हुए) कुछ बहुत बुरी भी रहीं, लेकिन मैंने यहां पहचान बनाई, कई दोस्त और अपना परिवार बनाया। इसलिए जब मुझे यह प्यार मिलता है, तो मैं उसका सम्मान करती हूं।'

    जाना कि क्या नहीं करना है

    बहुत से कलाकार यह नहीं कह पाते कि उन्होंने कुछ बहुत बुरी फिल्में भी की हैं। सोनाली यह बात आसानी से कैसे कह जाती हैं?  इस पर वह कहती हैं, 'सच यह है कि मैं बहुत सी फिल्में कर सकती थी, लेकिन नहीं कीं। मैंने वह चयन अपने लिए किया था, चाहे उसके जो कारण रहे हों। मेरा मानना है कि चयन करना हमारे हाथ में होता है। मुझे अपने निर्णयों पर कोई पछतावा नहीं है। मैंने वाकई कुछ बुरी फिल्में की हैं, क्योंकि मुझे उनके अच्छे पैसे मिले थे। तब मुझे पैसों की आवश्यकता थी, तो मैंने वे फिल्में कर लीं। वो फिल्में नहीं चलीं, तो उससे मैंने सीखा कि मुझे क्या नहीं करना चाहिए। यह बहुत बड़ी सीख होती हैं।'

    और भी प्रेरणाएं हैं मौजूद

    कैंसर को हराने वाली सोनाली नहीं चाहतीं कि उन पर बायोपिक बने। इसकी वजह बताते हुए वह कहती हैं, 'मुझे लगता है उसमें कोई मनोरंजन नहीं होगा। मैं खुश होती हूं, जब लोग कहते हैं कि मेरी कहानी प्रेरणादायक है पर मुझे ऐसा नहीं लगता है। हमारे देश में इतनी सारी महिलाएं हैं, जो इतनी भाग्यशाली नहीं हैं कि अपनी मर्जी से कुछ निर्णय ले पाएं। उन्हें बहुत सी चीजों से गुजरना पड़ता है। एक मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी लड़ना पड़ता है। मैं ऐसी जगह पर हूं, जहां मैं चुन सकती हूं। मां बनने के बाद मैं काम पर नहीं जाना चाहती थी, तो नहीं गई, लेकिन हर किसी के पास यह सुविधा नहीं होती है। मेरे लिए ऐसी महिलाओं की कहानियां प्रेरणात्मक हैं।'

    अब मिल रहे हैं ढेरों अवसर

    सोनाली करियर के शुरुआती दौर में ही कई भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं। ऐसे में अब पैन इंडिया का कान्सेप्ट उन्हें कितना नया लगता है? इस सवाल के जवाब में वह कहती हैं, 'मैं हमेशा पैन इंडिया एक्टर रही हूं। मुझे लगता है कि मुझे अपना पीआर (पब्लिसिटी) अच्छे से करना चाहिए था। मैं वो करती नहीं हूं, तो लोगों को मेरे बारे में ज्यादा पता नहीं चलता है। हालांकि मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि जो मेरे सच्चे प्रशंसक हैं, वे मेरे बारे में सब जानते हैं।' तो क्या सोनाली अब खुद का प्रचार करना चाहेंगी, इस पर वह हंसते हुए कहती हैं, 'नहीं, जो है वो ठीक है। अब तो इतने सारे माध्यम हैं, जिन पर हम काम कर सकते हैं। पहले उन कहानियों को कहने का कोई स्कोप नहीं था, जो हम आज कह रहे हैं।

    मैं खुश हूं कि अब अलग-अलग तरह के रोल करने का अवसर मेरे पास है। पहले वैसे अवसर नहीं थे। उसके बावजूद मैंने रास्ते निकालकर 'जख्म' और 'सरफरोश' जैसी फिल्में की हैं। अब डिजिटल प्लेटफार्म पर मैं अपनी उम्र की भूमिकाएं कर रही हूं। 'द ब्रोकेन न्यूज' वेब सीरीज का दूसरा सीजन आएगा। मैंने सोचा था कि जब मैं वापसी करूंगी, तो अपनी उम्र की भूमिकाएं ही निभाऊंगी। मुझे हमेशा मेरे लुक के हिसाब से ग्लैमरस रोल ही मिलते थे मगर मैं सशक्त भूमिकाएं करना चाहती थी। हालांकि मैं यह नहीं कह रही हूं कि अगर आप ग्लैमरस दिखते हैं, तो सशक्त रोल नहीं कर सकते। मैं ग्लैमरस दिखते हुए अपनी उम्र की लगना चाहती हूं। मेरी उम्र में महिलाएं बेहद सुंदर लगती हैं। हर किसी को समझना चाहिए कि बढ़ती उम्र के साथ जीवन खत्म नहीं होता है।' 

    यह भी पढ़ें- Alia Bhatt की पोस्ट पर श्रद्धा कपूर ने किया मजेदार कमेंट, कहा- रणबीर कपूर अपनी रियल आईडी...

    यह भी पढ़ें- Karishma Tanna की शादी को पूरा हुआ एक साल, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर पति को किया विश