प्रीमियर पर हंगामा करने के लिए अभिनेत्री Ruchi Gujjar पर दर्ज हुई FIR, प्रोड्यूसर को सैंडल से मारने का आरोप
हिंदी क्राइम थ्रिलर सो लॉन्ग वैली का प्रीमियर शुक्रवार रात को उस समय अफरा-तफरी में बदल गया जब अभिनेत्री-मॉडल रुचि गुज्जर ने फिल्म के लॉन्च कार्यक्रम में पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। एक्ट्रेस सार्वजनिक रूप से निर्देशक-निर्माता करण सिंह से भिड़ गईं और कथित तौर पर उन्हें थप्पड़ मार दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। पुलिस ने शनिवार को निर्माता और निर्देशक 40 वर्षीय मन लाल सिंह की शिकायत पर अभिनेत्री रुचि गुज्जर (Ruchi Gujjar) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। फ्री प्रेस जनरल की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने उनके खिलाफ शुक्रवार को अंधेरी पश्चिम के फन रिपब्लिक मॉल स्थित सिनेपोलिस में सो लांग वैली (So Long Valley) फिल्म के प्रीमियर में कथित तौर पर पहुंचने और सिंह के साथ गाली-गलौज करने के आरोप में मामला दर्ज किया।
एक्ट्रेस पर चप्पल मारने का आरोप
उन्होंने कथित तौर पर सिंह पर पानी की बोतल फेंकी, उन्हें चप्पल से मारा और फिल्म की रिलीज रोकने की धमकी दी। इससे पहले, 24 जुलाई को, गुज्जर की शिकायत के आधार पर अंबोली पुलिस ने सिंह के दोस्त करण सिंह चौहान के खिलाफ 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें- डायरेक्टर को चप्पल मारने वालीं एक्ट्रेस Ruchi Gujjar कौन हैं? मेट गाला में PM Modi के चलते बटोरी थी चर्चा
क्या है पूरा मामला?
शिकायतकर्ता मान लाल सिंह गोरेगांव पश्चिम में रहते हैं और शोर्य स्टूडियो नामक एक प्रोडक्शन कंपनी चलाते हैं। एफआईआर के अनुसार, मान लाल सिंह के दोस्त करण सिंह चौहान ने एक बार उन्हें रुचि गुज्जर की एक तस्वीर दिखाई थी और उसे अपना दोस्त बताया था। साल 2023 में, मान लाल सिंह और चौहान की दो पार्टियों में गुज्जर से मुलाकात हुई थी।
View this post on Instagram
अदालत ने खारिज कर दी थी याचिका
पिछले एक महीने से, रुचि गुज्जर मान लाल सिंह को संदेश भेज रही थीं कि चौहान ने उससे पैसे लिए हैं और सोलंग वैली फिल्म में निवेश किया है। उसने कथित तौर पर धमकी दी थी कि अगर उसके पैसे वापस नहीं किए गए, तो वह फिल्म की रिलीज रोक देगी। गुज्जर ने फिल्म की रिलीज का विरोध करते हुए डिंडोशी के सिटी सिविल कोर्ट में एक याचिका भी दायर की थी। हालांकि,अदालत ने याचिका खारिज कर दी।
मॉल में जाकर खड़ा किया हंगामा
25 जुलाई को रात करीब 9 बजे, अंधेरी पश्चिम स्थित सिनेपोलिस, फन रिपब्लिक मॉल में सोलांग वैली का प्रीमियर शो आयोजित था। रात करीब 8:40 बजे, गुज्जर कथित तौर पर चार महिला बाउंसरों और कुछ पुरुष बाउंसरों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। उन्हें न तो आमंत्रित किया गया था और न ही उनके पास वैध पास था, फिर भी वह जबरदस्ती मॉल की दूसरी मंजिल में घुस गई। सिंह के अनुसार, गुज्जर ने चिल्लाना शुरू कर दिया और धमकी दी कि वह फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।