जे पी दत्ता की पलटन का हिस्सा बन कर ख़ुशनसीब मानती हैं मोनिका गिल
मोनिका गिल इसके पहले हिंदी फिल्म फिरंगी में नजर आ चुकी हैं, जिसमें कपिल शर्मा उनके हीरो थे।
रूपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म पलटन में फिल्म अभिनेता हर्षवर्धन हर्षवर्धन राणे की कि लव इंटरेस्ट बनी फिल्म अभिनेत्री मोनिका गिल ने कहा है कि ये उनकी किस्मत ही है कि उन्हें जे पी दत्ता जैसे इतने बड़े फिल्मकार के साथ काम करने का मौका मिला।
मोनिका ने जागरण. कॉम से हुई विशेष बातचीत में बताया कि जे पी दत्ता बहुत ही बड़े फिल्म निर्देशक हैं। मैंने उनकी बॉर्डर फिल्म कई बार देखी है और उससे बहुत प्रभावित भी रही हूं । इस मौके पर मोनिका गिल ने यह भी बताया कि पलटन में उन्हें उनके लक के कारण ही काम करने का अवसर मिला है। मोनिका ने कहा कि हर्षवर्धन राणे बहुत ही अच्छे फिल्म अभिनेता है और फिल्म इंडस्ट्री में उनका करियर बहुत अच्छा होगा। फिल्म पलटन के बारे में मोनिका गिल ने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से भारतीय सीमाओं की रक्षा कर रहे जवानों को एक ट्रिब्यूट भी दिया गया है। इस फिल्म में काम कर मोनिका गिल बहुत ही उत्साहित है।
मोनिका गिल इसके पहले हिंदी फिल्म फिरंगी में नजर आ चुकी हैं, जिसमें कपिल शर्मा उनके हीरो थे। मोनिका कई पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। गौरतलब है कि जे पी दत्ता ने फिल्म बॉर्डर और LOC कारगिल बनाने के बाद उनकी तीसरी वॉर फिल्म पलटन बना रहे हैंl फिल्म में अर्जुन रामपाल, जैकी श्रॉफ, सोनू सूद, हर्षवर्धन राणे, गुरुमीत चौधरी सहित कई कलाकार हैं लेकिन इन सभी के अलावा फिल्म पलटन में सेना की 300 जवानों की टुकड़ी भी होगी l जे पी दत्ता ने सेना के 300 जवानों के साथ लद्दाख में एक युद्ध के सीन को फिल्माया है l
इस फिल्म के लिए फिल्म के कलाकारों ने सेना के जवानों के साथ 2 महीनों तक शूट किया और इस मौके पर सेना के जवानों ने कलाकारों को बंदूक कैसे पकड़ी जाती है कैसे मुकाबला किया जाता है, उसकी ट्रेनिंग दी हैl सात सितंबर को रिलीज़ हो रही पलटन 1962 में चीन से हार के पांच साल बाद की कहानी है जब चीन की सेना ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी और एक पलटन ने उन्हें घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था l
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।