Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंशुअल फोटोशूट से मचाई सनसनी, अमिताभ बच्चन संग की बोल्ड मूवी... 18 साल से कहां हैं एक्ट्रेस Madhu Sapre?

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 01:38 PM (IST)

    फिल्मी दुनिया में हर साल नए सितारे आते हैं और फिर कुछ समय में गुमनाम हो जाते हैं। एक ऐसी ही अदाकारा थीं जिन्होंने सफल करियर के बावजूद सिर्फ एक मूवी की और फिर अचानक इंडस्ट्री से दूरी बना ली। आज वह कहां और क्या कर रही हैं चलिए आपको बताते हैं।

    Hero Image
    एक्ट्रेस ने करियर में की सिर्फ एक फिल्म। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया में हर साल कई कलाकार आते हैं। कुछ यहां अपनी शानदार परफॉर्मेंस से पैर जमा लेते हैं और कुछ एक-दो फिल्में करने के बाद इंडस्ट्री से दूरी बना लेते हैं। एक ऐसी ही अदाकारा थीं मधु सप्रे (Madhu Sapre)। 90 की सबसे चर्चित सुपरमॉडल वह अपनी बोल्डनेस के लिए खूब मशहूर रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मधु सप्रे पहली भारतीय मॉडल थीं जिन्होंने मिस यूनिवर्स के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। वह सेकंड रनर-अप रही थीं। वह मॉडलिंग की दुनिया में खूब सफल रहीं और उन्हें सुपरमॉडल कहा जाता था। मॉडलिंग के अलावा उन्होंने एक्टिंग वर्ल्ड में भी कदम रखा लेकिन सिर्फ एक ही फिल्म करके इंडस्ट्री से गायब हो गईं। चलिए आपको बताते हैं कि आज वह कहां हैं और कैसी दिखती हैं?

    मिस यूनिवर्स में जवाब देकर हुई थीं ट्रोल

    14 जुलाई 1971 को नागपुर में जन्मीं मधु सप्रे कम उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने 1992 में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज अपने सिर सजाया था और वह मिस यूनिवर्स पेजेंट में सेकंड रनर-अप रही थीं। जब मधु मिस यूनिवर्स पेजेंट में भाग ली थीं तो फाइनल में अपने जवाब के चलते काफी ट्रोल हुई थीं।

    दरअसल, जब मिस यूनिवर्स पेजेंट में मधु सप्रे से पूछा गया था कि अगर वह कल अपने देश की नेता बनेंगी तो सबसे पहले वह क्या करेंगी? तो उन्होंने कहा कि वह सबसे पहले देश में एक बड़ा स्पोर्ट्स स्टेडियन बनवाएंगी। उनके इस जवाब के चलते मधु को काफी ट्रोल किया गया था। वह खुद भी एक एथलीट रह चुकी हैं। बाद में उन्होंने सफाई दी थी कि यह जवाब उनके दिल से निकला था, क्योंकि एक एथलीट होने के नाते वह जानती हैं कि वह किस चीज से गुजरी हैं।

    फोटोशूट से मचाई सनसनी

    फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स बनने के बाद सालों तक मधु सप्रे ने मॉडलिंग में कामयाबी हासिल की, लेकिन साल 1995 में एक बार फिर मधु चर्चाओं में आ गईं। उनका एक फोटोशूट ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी। उन्होंने मिलिंद सोमन के साथ एक सेमी न्यूड फोटोशूट कराया था जिसके लिए उन्हें खूब आलोचना सहनी पड़ी थी। इसके चलते दोनों के खिलाफ FIR भी दर्ज हो गया था।

    यह भी पढ़ें- Milind Soman Trolled: डिशवॉशिंग जेल का एड किया तो ट्रोल हुए मिलिंद सोमन, लोग बोले- बरतन धोने में कौन सा जेंडर

    करियर में की सिर्फ एक फिल्म

    कंट्रोवर्शियल सेंसेशन मधु सप्रे ने साल 2003 में एक्टिंग डेब्यू किया और अमिताभ बच्चन व कटरीना कैफ स्टारर फिल्म बूम में काम किया। फिल्म बोल्ड सीन्स के चलते खूब चर्चा में रही लेकिन यह फ्लॉप हो गई थी। इस एक फिल्म के बाद मधु ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Madhu Sapre 🇮🇳/🇮🇹 (@sapremadhu)

    अब कहां हैं मधु सप्रे?

    फिल्मी दुनिया से दूर मधु सप्रे अब इटली में रहती हैं। इटैलियन बिजनेसमैन जियान मारिया एमेंडेटरी के साथ 2001 में शादी करने के बाद वह इटली में बस गई थीं। उनकी एक बेटी है जिसका नाम इंदिरा है। हाल ही में उन्होंने मसाबा गुप्ता के ज्वेलरी ब्रांड के लिए कैंपेन किया था।

    यह भी पढ़ें- Madhu Sapre On Milind Soman nude shoot: मिलिंद सोमन के साथ न्यूड फोटोशूट कराने वाली मधु सप्रे का छलका दर्द!