Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhu Sapre On Milind Soman nude shoot: मिलिंद सोमन के साथ न्यूड फोटोशूट कराने वाली मधु सप्रे का छलका दर्द!

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jul 2022 03:05 PM (IST)

    Madhu Sapre On Milind Soman Nude Shoot मिलिंद सोमन और मधु सप्रे ने न्यूड फोटोशूट कराया थाl इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ थाl इसके बाद इसपर मधु सप्रे ने अपनी सफाई भी दी थीl दोनों के खिलाफ एक केस भी चला थाl

    Hero Image
    Madhu Sapre On Milind Soman nude shoot: मिलिंद सोमन फिल्म कलाकार हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Madhu Sapre On Milind Soman nude shoot: मिलिंद सोमन और एक अजगर के साथ न्यूड फोटोशूट कराने वाली मधु सप्रे ने कहा है कि जब तक आप न्यूड फोटोशूट नहीं कराते, तब तक लोग आपको नोटिस नहीं करतेl मधु सप्रे भूतपूर्व मिस इंडिया रह चुकी हैl वह तब विवादों में आ गई थी, जब उन्होंने एक कमर्शियल के लिए अभिनेता मिलिंद सोमन के साथ न्यूड फोटोशूट कराया थाl इसे लेकर दोनों को जमकर ट्रोल किया गया थाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मधु सप्रे ने मिलिंद सोमन के साथ न्यूड फोटोशूट कराया था

    एक पुराने इंटरव्यू में मधु सप्रे ने कहा था, 'उन्हें यह बहुत ही शॉकिंग और फनी लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग इस प्रकार की तस्वीरों से अचंभित हो जाते हैंl' उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें इंडस्ट्री के लोगों से ऐसे रिएक्शन के बिल्कुल भी अपेक्षा नहीं थीl इसके पीछे कारण यह कि जब तक आप एक्सपोज नहीं करते, तब तक आपको नोटिस नहीं किया जाताl'

    मधु सप्रे ने आगे कहा, 'कई लड़कियां ग्लैमरस छवि बनाने के लिए जूझ रही हैं'

    मधु सप्रे ने आगे कहा, 'आप बहुत अच्छी एक्ट्रेस होंगी लेकिन कई ऐसी लड़कियां है जो अपनी बोल्ड और ग्लैमरस छवि बनाने के लिए जूझ रही हैंl वे जानती हैं कि उनमें प्रतिभा है लेकिन उनको कोई नोटिस नहीं करताl' मधु ने इंटरव्यू में यह भी कहा था कि मिलिंद सोमन के साथ न्यूड फोटोशूट कराने में उन्हें कुछ भी गलत नहीं लगाl उन्हें गलत तब लगता है, जब किसी महिला को मार दिया जाता है या उसके साथ दुष्कर्म किया जाता है या दबाया जाता हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by The Pageant Glitz (@thepageantglitz)

    मधु सप्रे और मिलिंद सोमन के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया था

    मधु ने यह भी कहा कि एंटरटेनमेंट और फैशन इंडस्ट्री बहुत तेजी से बढ़ रही है और भविष्य में स्क्रीन पर न्यूडिटी देखी जा सकती हैl उन्होंने यह भी कहा कि लोग नंगापन देखना चाहते हैं लेकिन इसे बुरा भी बताते हैंl मधु सप्रे और मिलिंद सोमन के खिलाफ न्यूड फोटोशूट के बाद केस भी दर्ज कराया गया थाl हालांकि 2009 में दोनों को कोर्ट ने बरी कर दिया थाl

    View this post on Instagram

    A post shared by Indian_Pageants_Obsessed💜 (@indian_pageants_obsessed)