Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अभिनेत्री को कार से खींचकर सरेआम पीटा गया

    By rohitEdited By:
    Updated: Sun, 14 Dec 2014 08:58 AM (IST)

    अभिनेत्री योगिता डांडेकर के साथ सरेआम मारपीट का मामला सामने आया है। मंगलवार को जुहू लेन में शाम करीब 7.30 बजे एक व्यापारी ने योगिता को उनकी कार से खींचकर बाहर निकाला और अपने ड्राइवर के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की।

    मुंबई। अभिनेत्री योगिता डांडेकर के साथ सरेआम मारपीट का मामला सामने आया है। मंगलवार को जुहू लेन में शाम करीब 7.30 बजे एक व्यापारी ने योगिता को उनकी कार से खींचकर बाहर निकाला और अपने ड्राइवर के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मधुर भंडारकर की फिल्म 'ट्रैफिक सिग्नल' में काम कर चुकी योगिता ने पुलिस के पास दर्ज की अपनी शिकायत में बताया कि हंसराज सुराना नाम के व्यापारी और कृष्ण कुमार वैद्यनाथ नाम के उनके ड्राइवर ने उनकी करीब 10 मिनट तक पिटाई की और भीड़ में से कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया।

    सुराना एक मल्टिनेशनल फर्म का डायरेक्टर बताया जा रहा है। अभिनेत्री ने आरोपियों को भागने नहीं दिया और आखिरकार पैट्रोलिंग कर रही पुलिस की टीम तीनों को सांताक्रूज पुलिस स्टेशन लेकर आई, जहां सुराना और वैद्यनाथ को गिरफ्तार कर लिया गया। सांताक्रूज पुलिस स्टेशन के एक ऑफिसर ने बताया कि सुराना और वैद्यनाथ को आईपीसी की धारा 354 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और गुरुवार तक पुलिस हिरासत में रखा गया, जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई।

    योगिता ने कहा कि वो बेवजह हमले का शिकार हुई हैं। बकौल अभिनेत्री, 'मैं सिद्धिविनायक मंदिर से अपने घर जा रही थी, तभी हंसराज का ड्राइवर अपनी कार से बाहर आया और मुझ पर चिल्लाना शुरू कर दिया। मैं जानती थी कि मेरी कार से उनकी कार में टक्कर नहीं लगी, जैसा कि ड्राइवर आरोप लगा रहा था।'

    बाद में झगड़ा बढ़ गया और सुराना ने ड्राइवर सीट पर बैठी योगिता को तमाचा जड़ दिया। अभिनेत्री ने कहा, 'वो करीब 10 मिनट तक मुझे मारता रहा। फिर उसने मेरी कार का दरवाजा खोला और मुझे बाहर खींचा। वो मुझे रेलिंग की तरफ खींचकर ले गया, जिससे मेरी कमर पर चोट आई है।'

    चोट लगने के बावजूद योगिता आरोपियों का जमकर मुकाबला करती रही। उन्होंने बताया, 'मैंने उनकी शर्ट की कॉलर पकड़ी और उन्हें गाड़ी से बाहर खींचा। तब तक काफी भीड़ इकट्ठी हो गई थी लेकिन किसी ने मेरी मदद नहीं की। खुशकिस्मती से वहां एक पुलिस वैन आई और हमें पुलिस स्टेशन ले गई।' योगिता ने बताया कि उन्हें आरोपियों के बारे में पुलिस स्टेशन पहुंचकर पता चला और उनके चेहरे की हालत देखकर पुलिस ने दोनों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

    पढ़ेंः राखी सावंत की दोस्त ने स्टेज पर डायरेक्टर को जड़ा तमाचा

    पढ़ेंः गौहर खान को शो के दौरान दर्शक ने जड़ा थप्पड़