Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jolly LLB 3 में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री, Arshad Warsi और Akshay Kumar संग निभाएंगी अहम भूमिका

    Updated: Sun, 09 Jun 2024 12:38 PM (IST)

    जॉली एलएलबी-3 (Jolly LLB 3) का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। वहीं रविवार को मूवी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है जिस जानकर फैंस के चेहरे खिल उठे हैं। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की इस स्टारर फिल्म में एक्ट्रेस अमृता राव की भी एंट्री हो चुकी है। काफी समय बाद एक्ट्रेस पर्दे पर वापसी करने वाली हैं।

    Hero Image
    Actress Amrita Rao Jolly LLB 3 (Photo Credit Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की स्टारर फिल्म 'जॉली एलएलबी-3' (Jolly LLB 3) पिछले काफी समय सुर्खियों में हैं। मई में इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान के अजमेर शुरू हुई थी। सेट से अक्षय कुमार की कुछ फोटोज और वीडियो भी सामने आए थे। वहीं रविवार को मूवी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिस जानकर फैंस के चेहरे खिल उठे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी  पढे़ं- Jolly LLB 3: शूटिंग के साथ ही विवादों में घिरी अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी-3', 101 वकीलों ने दायर की याचिका

    फिल्म में हुई अमृता राव की एंट्री

    फिल्म 'जॉली एलएलबी-3' (Jolly LLB 3) को लेकर मेकर्स आए दिन कुछ न कुछ बदला करते नजर आ रहे हैं। अब एक्ट्रेस अमृता राव को इस फिल्म से जोड़ दिया गया है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमृता राव एक बार फिर अरशद वारसी के साथ काम करती नजर आएंगी।

    इससे पहले दोनों ने जॉली एलएलबी में साथ काम किया था। अमृता ने पहले पार्ट में संध्या का किरदार निभाया था, जो साल 2013 में रिलीज हुई थी। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि , “अमृता जॉली एलएलबी 3 में अरशद की पत्नी के रूप में लौट रही हैं, जो पहले भाग से उनकी कहानी को जारी रखती है। उनकी एंट्री के साथ यह जॉली एलएलबी 1 और 2 के कलाकारों का पूर्ण एकीकरण है।

    राजस्थान में एक्ट्रेस ने की शूटिंग

    वहीं खबर यह भी है कि अमृता राव मई में राजस्थान में हुई शूटिंग के दौरान सेट पर शामिल थी। उन्होंने काफी हद तक अपनी शूटिंग कर ली है। अब इस फिल्म का अगला शूटिंग शेड्यूल मुंबई में है। जून के अंत में दिल्ली में पूरी कास्ट और क्रू का प्रदर्शन होगा।

    अगले साल होगी रिलीज

    इस फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर कर रहे हैं।  इस फिल्म में दोनों जॉली उर्फ जगदीश त्यागी (अरशद वारसी और अक्षय कुमार) खुद को असल जॉली साबित करने के लिए एक-दूसरे से लड़ते नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि ये फिल्म अगले साल यानी 2025 में रिलीज होगी।

    यह भी पढे़ं- Jolly LLB 3: 'पुष्पा पांडे' बनकर लौटेंगी हुमा कुरैशी, अक्षय- अरशद के साथ शुरू की 'जॉली एलएलबी 3' की शूटिंग