Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jeevan का बेटा भी निकला सिनेमा का बड़ा स्टार, 100 से ज्यादा फिल्में कर पिता का नाम किया रोशन

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 08:37 AM (IST)

    Jeevan Son अभिनेता जीवन हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में से एक रहे। 6 दशक तक फिल्मी जगत में राज करने वाले जीवन का बेटा भी बॉलीवुड (Bollywood) का बड़ा सुपरस्टार है। अपने एक्टिंग करियर में वह 100 से ज्यादा मूवीज करके अपने पिता का नाम रोशन कर चुका है।

    Hero Image
    एक्टर जीवन का स्टार बेटा (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर ओंकार नाथ धर यानी जीवन (Jeevan) भारतीय फिल्म जगत का एक बड़ा नाम रहे। 1935 से लेकर 1990 तक अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ने वाले जीवन ने बतौर खलनायक फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी। अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए जीवन के बेटे (Jeevan Son) ने भी सिनेमा में काफी नाम कमाया और विलेन बनकर खूब वाहवाही लूटी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज इस लेख में जीवन के सुपरस्टार बेटे के बारे में जिक्र किया जाएगा, जो पिछले 6 दशक से एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव है और पर्दे पर अपने शानदार अभिनय का लोहा मनवा रहा है। आइए जानते हैं कि वह कौन सा कलाकार है। 

    कौन है एक्टर जीवन का बेटा?

    करियर के पीक पर आकर जीवन ने किरण के साथ शादी रचाई और फिर उनके घर में दो बेटों का जन्म हुआ। जिनमें से एक ने सिनेमा जगत में अपने पिता के कद और भी ऊंचा किया। कमाल की बात ये है कि इस एक्टर ने अपनी मां के नाम पर ही अपना रखा और बॉलीवुड में ये शख्सियत किरण कुमार (Kiran Kumar) के नाम से मशहूर हुई। जी हां, वेटरन एक्टर किरण कुमार ही जीवन के बेटे हैं। 

    ये भी पढ़ें- पर्दे पर 60 बार 'नारद मुनि' बना था सिनेमा का ये खलनायक, 26 रुपये लेकर घर से गया था भाग

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    1960 में किरण ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मी दुनिया में कदम रखा और तब से लेकर अब तक वह एक दमदार अभिनेता के तौर पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं। करियर में 100 से अधिक मूवीज करके किरण ने अपना खास मुकाम बनाया है। खास बात ये है कि जिस तरह से जीवन ने पर्दे पर नेगेटिव रोल प्ले कर ख्याति हासिल की, ठीक उसी प्रकार किरण कुमार ने भी खलनायक किरदारों को निभाकर शोहरत हासिल की है। 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    गौर किया जाए किरण के बारे में तो उन्होंने न सिर्फ सिल्वर स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है, बल्कि छोटे पर्दे के दिग्गज अभिनेता के तौर पर किरण को पहचाना जाता है। किरण ने सुषमा के शादी रचाकर अपने परिवार बसाया, इनके तीन बच्चे भी हैं, जिनमें बेटी श्रृष्टि और बेटा विकास, शौर्य कुमार के नाम शामिल हैं। 

    इन मूवीज के लिए फेमस हैं किरण कुमार

    किरण कुमार उस लीग के अभिनेता है, जब इंडस्ट्री में अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकारों की तूती बोल रही थी। इन सबके बीच किरण ने अपनी पहचान बनाई। उनकी पॉपुलर मूवीज इस प्रकार हैं- 

    • दो बूंद पानी 

    • चालाक

    • जख्मी शेर

    • खुदगर्ज

    • खुदा गवाह

    • बागी

    • कानून

    • लोहा

    • प्यार किया तो डरना क्या

    इस तरह से अनिगिनत मूवीज में किरण की कमाल एक्टिंग देखने को मिली है। बता दें कि सबसे अधिक लोकप्रियता उनको अनिल कपूर की तेजाब में नेगेटिव रोल प्ले करने से मिली। इसके अलावा दूरदर्शन के शो करण द डिटेक्टिव को लेकर भी किरण काफी फेमस हुए।

    ये भी पढ़ें- Jeevan Death Anniversary: जब भीड़ के बीच खड़ीं महिला ने एक्टर को मार दी थी चप्पल, वजह पूछने पर दिया था ऐसा जवाब