Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bollywood: किरण कुमार को पैसों की खातिर करनी पड़ी अनचाही फिल्में, बोले- हर इंसान की जिंदगी में आता है बदलाव का दौर

    By Priyanka singhEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sat, 21 Oct 2023 06:49 AM (IST)

    किरण कुमार कहते हैं कि हर इंसान की जिंदगी में बदलाव का दौर आता है। उस वक्त को देखकर इंसान खुद को या तो प्रमोट करता है या फिर डिमोट। मैं इसे डिमोशन नहीं मानता हूं क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री के प्रति मेरा जुनून है। अगर मुझे खलनायक या सहायक किरदार नहीं मिलता है तो मैं किसी निर्देशक का असिस्टेंट बन जाता।

    Hero Image
    फिल्म इंडस्ट्री को अपना जुनून मानते हैं किरण कुमार (फोटोः सोशल मीडिया)

    फिल्म इंडस्ट्री में करीब पांच दशक का सफर पूरा कर चुके अभिनेता किरण कुमार अभी भी अभिनय में सक्रिय हैं। वह प्रख्यात दिवंगत अभिनेता जीवन के बेटे हैं। बीते दिनों रिलीज फिल्म सुखी में वह नजर आए थे। बतौर हीरो काम करने के बाद, उन्होंने चरित्र अभिनेता और खलनायक की भूमिका भी निभाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हीरो बनने के बाद सहायक भूमिकाओं में आने को लेकर किरण स्वीकारते हैं कि उनकी फिल्में नहीं चली इस वजह से उन्हें सहायक भूमिकाओं को करना पड़ा। किरण कहते हैं कि आज भी यही होता है। अगर कोई नया हीरो आता है और उसकी तीन चार फिल्में नहीं चलती हैं, तो लोग उसे भूल जाते हैं। मेरे साथ भी ऐसा हुआ है।

    किरण स्वीकारते हैं कि उन्होंने अपने करियर में पैसों के लिए कई ऐसी फिल्में की जो वह नहीं करना चाहते थे। हालांकि सहायक कलाकार की भूमिका करने को वह करियर में एक पायदान नीचे आना नहीं मानते। किरण के मुताबिक यह एक बदलाव का दौर होता है।

    यह भी पढ़ेंः Yash Chopra Death Anniversary: यश चोपड़ा के नाम पर है स्विट्जरलैंड में झील और ट्रेन, जानिए डायरेक्टर से जुड़ी इंट्रेस्टिंग बातें

    हर इंसान की जिंदगी में बदलाव का दौर आता है

    हर इंसान की जिंदगी में बदलाव का दौर आता है। उस वक्त को देखकर इंसान खुद को या तो प्रमोट करता है या फिर डिमोट। मैं इसे डिमोशन नहीं मानता हूं, क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री के प्रति मेरा जुनून है। अगर मुझे खलनायक या सहायक किरदार नहीं मिलता है, तो मैं किसी निर्देशक का असिस्टेंट बन जाता। बहरहाल, मैं इस बात से संतुष्ट हूं कि मुझे मुंहमांगी फीस मिल रही है।