Jeevan Death Anniversary: जब भीड़ के बीच खड़ीं महिला ने एक्टर को मार दी थी चप्पल, वजह पूछने पर दिया था ऐसा जवाब
कई बड़ी फिल्मों में विलन की भूमिका निभाने वाले दिग्गज अभिनेता जीवन की आज 35वीं डेथ एनिवर्सरी है। इस खास मौके पर आज हम आपको फिल्म अभिनेता की जिंदगी के संघर्ष से जुड़ी कुछ खास दिलचस्प बातें अपने इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे।

नई दिल्ली, जेएनएन।Jeevan Death Anniversary: आम तौर पर जहां आज एक एक्टर ही हीरो और विलन की भूमिका निभाता है, तो वही पुराने समय में हीरो-हीरोइन के अलावा खलनायक की भी अपनी ही फिल्मों में एक जगह होती थी। प्राण साहब हो, या फिर अमरीश पुरी कई ऐसे पुराने एक्टर हैं, जिन्होंने विलन बनकर भी दर्शकों का दिल खूब जीता। खलनायक बनकर ऑडियंस का दिल जीतने वालों में एक नाम मशहूर एक्टर जीवन का भी है। जिन्होंने अमर अकबर एंथोनी, जमाना और जिंदगी जैसी कई पॉपुलर फिल्मों में काम किया। आज दिग्गज एक्टर जीवन की 35वीं डेथ एनिवर्सरी के मौके पर हम इस आर्टिकल की जिंदगी के बारे में आपको कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।
बचपन में ही सिर से उठ गया था माता-पिता का साया
24 अक्तूबर 1915 को श्रीनगर जम्मू और कश्मीर में जन्में जीवन का असली नाम ओंकार नाथ धर था। ओंकार नाथ का परिवार काफी बड़ा था, जब एक्टर जीवन का जन्म हुआ था, उसी दौरान उनकी माता का निधन हो गया था और जब वह केवल 3 साल के थे तभी उन्होंने अपने पिता को खो दिया था। बड़े होते-होते ओंकार के अन्दर फोटोग्राफर बनने की चाह जगी, जिसके लिए उन्होंने मुंबई आने का निर्णय लिया, हालांकि इसके लिए उन्हें उनके परिवार का साथ जब नहीं मिला तो वह 26 रुपए लेकर घर से भाग गए।
मोहन सिन्हा के स्टूडियो में करते थे ये छोटे-मोटे काम
जब जीवन मुंबई आए थे तो उन्हें अपनी आजीविका चलाने के लिए कई छोटे-मोटे काम करने पड़े, जिसके बाद उन्होंने निर्देशक मोहन सिन्हा के स्टूडियो में रिफ्लेक्टर और सिल्वर पेपर चिपकाने का काम किया। काम करते-करते निर्देशक मोहन सिन्हा ने ही उन्हें अपनी फिल्म 'रोमांटिक इंडिया' में छोटा सा रोल दिया। जिसमें उन्होंने छोटी-मोटी लाइन बोली, लेकिन इस फिल्म के साथ एक्टर ने अभिनय की दुनिया में अपनी शुरुआत कर दी थी।
कई फिल्मों में निभाए विलन के किरदार
1940 में ही उन्होंने मोहन सिन्हा की फिल्म 'अनुराधा' में काम किया। इसके बाद उन्होंने मेला, करवट, घर की इज्जत, तराना, चांदनी चौक, नागिन, नौ दो ग्यारह, नया दौर जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया। उन्होंने अधिकतर फिल्मों में विलन की भूमिका निभाई। हालांकि विलन बनकर उन्हें एक तरफ जहां लोगों का खूब प्यार मिला तो वही दूसरी तरफ एक इवेंट के दौरान उन्हें ऑन-स्क्रीन विलन बनने का खामियाजा भी भुगतना पड़ा।
महिला ने मारी थी खुलेआम सबके सामने चप्पल
दरअसल एक इवेंट को अटेंड करने के लिए जीवन मुंबई से बाहर गए थे। जब वह ट्रेन से उतरें तो उस दौरान 100 लोगों से अधिक की भीड़ एक्टर के स्वागत के लिए खड़ीं हुई थी। लेकिन इस भीड़ के बीच से अचानक से ही उनके चेहरे पर एक चप्पल पड़ी, जैसे ही एक्टर जीवन ने नजर घुमाकर देखा तो एक महिला दूसरी चप्पल उनके ऊपर फेंकने के लिए खड़ी हुई थी। जब एक्टर ने महिला से ऐसा करने की वजह पूछा तो महिला ने पहले तो एक्टर को अभद्र भाषा कही, उसके बाद उन्होंने एक्टर को दुनिया का सबसे घटिया इंसान बताया और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने की बात कही। ये सुनकर एक्टर भी हैरान रह गए, उन्हें खुद को इस बात पर यकीन नहीं हुआ कि उनके अभिनय का असर किसी महिला पर इस कदर हो सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।