Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Abhijeet Bhattacharya ने शादियों में गाने वाले सिंगर्स पर कसा तंज, Millind Gaba ने शेयर किया उनका पुराना Video

    Updated: Tue, 30 Apr 2024 09:20 PM (IST)

    90 के दशक में अपन आवाज का जादू चलाने वाले अभिजीत भट्टाचार्या आजकल अपने गानों के लिए नहीं बल्कि विवादित बयानों के लिए चर्चा बटोरते हैं। हाल ही में अभिजीत ने सिंगर्स के वेडिंग फंक्शन में गाना गाने को लेकर तंज कसा था। इसके बाद मिलिंद गाबा ने अभिजीत के इस बयान पर लताड़ लगाते हुए एक पुराना वीडियो शेयर किया है।

    Hero Image
    अभिजीत भट्टाचार्य के सिंगर्स पर विवादित कमेंट पर आया मिलिंद गाबा का रिएक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) अक्सर अपने विवादित बयान के लिए सुर्खियों में रहते हैं। वह किसी भी मुद्दे पर खुलकर बात करने से जरा भी नहीं हिचकिचाते हैं। हाल ही में, अभिजीत ने शादियों में परफॉर्म करने वाले सिंगर्स पर तंज कसा, जिस पर बवाल खड़ा हो गया। मिलिंद गाबा (Millind Gaba) ने रिएक्ट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, अभिजीत भट्टाचार्य हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 3 (Superstar Singer 3) के मंच पर स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे। स्पेशल एपिसोड में सलमान अली और आर्यन ने अपनी परफॉर्मेंस दी, जिससे अभिजीत इतना खुश हो गए कि उन्होंने दोनों को एक ऐसी एडवाइस दे दी, जिसने विवाद खड़ा कर दिया। 

    अभिजीत ने सिंगर्स को लगाई फटकार

    अभिजीत ने दोनों कंटेस्टेंट्स को सलाह दी कि वे कभी भी शादियों में परफॉर्म न करें। उन्होंने भी आजतक ऐसा नहीं किया है। सिंगर ने कहा, "कोई भी पैसा दे और शादी में गाने लगे, उसमें औकात कम हो जाती है। मेरी औकात है, मैं बोल देता हूं मैं नहीं गाऊंगा। दुनिया की कोई ताकत तुम्हें खरीद नहीं सकती।" 

    शो की जज नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने तुरंत अभिजीत को जवाब देते हुए कंटेस्टेंट्स को सलाह दी थी, "आप अपनी मेहनत का कमाओ और मेहनत का पैसा कैसे भी कमाया जा सकता है। शादी में गाना कोई बुरी बात नहीं है।" शो में ही दोनों के बीच बहस हो गई थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by MusicMG (@millindgaba)

    यह भी पढ़ें- 'Shah Rukh सफलता के बीच आने वालों को रास्ते से हटा देंगे', Abhijeet Bhattacharya ने SRK के लिए कही ये बड़ी बात

    मिलिंद गाबा ने लगाई लताड़

    इस बयान के बाद लोग अभिजीत की आलोचना कर रहे हैं। नेहा कक्कड़ के बाद मिलिंद गाबा ने भी सिंगर की क्लास लगाई है और उनका एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक स्कूल के फंक्शन में गाना गा रहे हैं। एक पोस्ट में मिलिंद ने अभिजीत का हालिया और पुराना वीडियो मिलाकर शेयर किया है। शुरू में उनका फंक्शन में गाने का ऑफर ठुकराने वाला बयान है, जबकि दूसरे में दिखाया गया है कि वह एक फंक्शन में गाना गा रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by MusicMG (@millindgaba)

    इस वीडियो को शेयर करते हुए मिलिंद गाबा ने कैप्शन में लिखा, "वो क्या था। जिनके घर शीशे के हों, वो बेसमेंट में कपड़े चेंज करते हैं? यही था ना।"

    यह भी पढ़ें- Abhijeet Bhattacharya: कॉन्सर्ट के बीच सिंगर अभिजीत का फूटा गुस्सा, इस बात की डिमांड कर अचानक रोक दिया शो