Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Shah Rukh सफलता के बीच आने वालों को रास्ते से हटा देंगे', Abhijeet Bhattacharya ने SRK के लिए कही ये बड़ी बात

    Abhijeet Bhattacharya and Shah Rukh Khan शाह रुख खान की कई फिल्मों में अपनी आवाज दे चुके सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने अभिनेता को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। लड़ाई के सालों बाद अभिजीत ने शाह रुख को देशभक्त बताया। साथ ही ये भी कहा कि वह अपनी सफलता के लिए दूसरों का इस्तेमाल करते हैं। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Tue, 28 Nov 2023 09:40 AM (IST)
    Hero Image
    अभिजीत भट्टाचार्य ने शाह रुख खान को लेकर दिया बड़ा बयान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Abhijeet Bhattacharya On Shah Rukh Khan: एक समय था, जब शाह रुख खान और अभिजीत भट्टाचार्य की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर आग लगा दी थी। म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज गायक अभिजीत ने शाह रुख खान की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी आवाज दी, लेकिन फिल्म 'बिल्लू' के बाद उन्होंने कभी भी SRK के लिए गाना नहीं गाया। अब सालों बाद अभिजीत ने शाह रुख को लेकर बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में, अभिजीत भट्टाचार्य ने अपनी सालों की लड़ाई को भूलकर शाह रुख खान की तारीफ की। साथ ही उन पर तंज भी कसा। अभिजीत ने लेहरन रेट्रो के बातचीत में शाह रुख को सेल्फ मेड स्टार कहा है। साथ ही उन्हें कमर्शियल इंसान बताया। 

    अभिजीत भट्टाचार्य ने शाह रुख संग झगड़े पर की बात

    अभिजीत भट्टाचार्य का कहना है कि भले ही शाह रुख खान सक्सेस के लिए लोगों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उन्हें एंटी-नेशनल कहना गलत है। अभिजीत ने कहा, "हम दोनों का नेचर एक समान है। हमारे अंदर इगो नहीं है, लेकिन हमारे पास सेल्फ-रिस्पेक्ट है।"

    अभिजीत ने आगे कहा-

    हमारे बीच आपसी मनमुटाव है, जिसे मैंने कई बार सॉल्व करने की कोशिश की, लेकिन वह बहुत कमर्शियल इंसान हैं। वह आपका इस्तेमाल करेंगे। वह अपनी सफलता के रास्ते से किसी को भी हदा देंगे, लेकिन उन्हें एंटी-नेशनल कहना बिल्कुल गलत है।

    यह भी पढ़ें- Dunki: तो ये है शाह रुख खान की फिल्म 'डंकी' का मतलब, एक्टर ने आखिरकार दूर कर दी ये कन्फ्यूजन

    अभिजीत ने शाह रुख को बताया सबसे बड़ा देशभक्त

    अभिजीत भट्टाचार्य ने शाह रुख की तारीफ की और उन्हें सबसे बड़ा देशभक्त बताया। सिंगर ने कहा- 

    शाह रुख खान से बड़ा कोई भी देशभक्त नहीं है। आप उनकी फिल्मों पर एक नजर डालिए। उन्होंने 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'स्वदेस' और 'अशोका' जैसी मूवी की हैं। कोई उनके बारे में ऐसा कैसे कह सकता है? खासकर तब जब उन्होंने अपनी फिल्मों में हिंदू कल्चर को बढ़ावा दिया है। खानों में शाह रुख खान सबसे बड़े देशभक्त हैं। दूसरों को वास्तव में राष्ट्र से कोई लेना-देना नहीं है।

    क्यों हुआ था शाह रुख और अभिजीत भट्टाचार्य का झगड़ा?

    अभिजीत ने शाह रुख की 'अनजान', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'बादशाह', 'मैं हूं ना', 'ओम शांति ओम' समेत कई फिल्मों में गाना गाया। अभिजीत की शिकायत ये थी कि फिल्म क्रेडिट में उनका नाम हमेशा आखिरी में आता था। जब 2009 में अभिजीत ने 'बिल्लू' के लिए 'खुदाया खैर' गाया तो उनकी शर्त की गाने में SRK को न फिल्माया जाए। मगर मेकर्स को ये मंजूर नहीं था और उन्होंने ये गाना फिर से सोहम चक्रवर्ती से गवाया। तब से अभिजीत ने शाह रुख के लिए एक भी गाना नहीं गाया। 

    यह भी पढ़ें- Dunki Budget: इतने कम बजट में बनकर तैयार हुई है शाह रुख खान की डंकी? सुनकर खुद के कानों पर यकीन करना मुश्किल