Dunki Budget: इतने कम बजट में बनकर तैयार हुई है शाह रुख खान की डंकी? सुनकर खुद के कानों पर यकीन करना मुश्किल
Dunki Budget शाह रुख खान फिल्म स्क्रीन पर पठान बनकर आए और जवान बनकर उन्होंने तहलका मचा दिया। साल 2023 शाह रुख खान के नाम रहा। अब दो बड़ी फिल्मों के बाद किंग खान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म डंकी के साथ फिर दर्शकों के बीच स्क्रीन पर लौट रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। जानिये कितने करोड़ के बजट में बनी किंग खान की डंकी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dunki Film Budget: बॉलीवुड से लेकर बॉक्स ऑफिस तक के किंग बन चुके शाह रुख खान की फिल्मों का फैंस को बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार रहता है। किंग खान की अब तक 'पठान' और 'जवान' दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। इस साल एक बार फिर वह 'डंकी' के साथ दिसंबर में अपने दर्शकों के बीच लौटने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान हिंदी सिनेमा के शानदार डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने संभाली है, जो इससे पहले थ्री-इडियट्स, पीके और मुन्ना भाई जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं। अब पहली बार उनकी और शाह रुख खान की साझेदारी पर्दे पर क्या कमाल करेगी, ये जानने के लिए हर कोई उत्सुक है।
शाह रुख खान की फिल्म की कहानी क्या होगी, इसके बारे में जानने के लिए तो फैंस एक्साइटेड होते ही हैं, लेकिन उनकी फिल्मों के बजट को लेकर भी लोग जानना चाहते हैं। अब हाल ही में 'डंकी' के बजट को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है।
कितने करोड़ के बजट में बनी है शाह रुख की डंकी
शाह रुख खान की डंकी की रिलीज को बस अब 1 महीना बाकी है, अगले महीने ये मूवी दर्शकों के हाथ में सौंप दी जाएगी। राजकुमार हिरानी की फिल्म के बजट को लेकर कई खबरें अब तक सामने आ चुकी हैं। अब हाल ही में पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाह रुख खान-तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'डंकी' टोटल 85 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है।
यह भी पढ़ें: AskSRK: शाह रुख ने बताया कैसे साइन की थी राजकुमार हिरानी की Dunki, जवाब सुन फैंस भी हुए हैरान
हालांकि, इस रिपोर्ट में ये दावा भी किया गया है कि 85 करोड़ में एक्टर्स की फीस शामिल नहीं है। इस रिपोर्ट के अनुसार शाह रुख खान जो इस फिल्म में एक्टर होने के साथ-साथ 'डंकी' के प्रोड्यूसर भी हैं, वह मूवी को मिलने वाली सफलता में इसका प्रॉफिट शेयर करेंगे।
इसके साथ ही फिल्म के प्रिंट प्रमोशन और पब्लिसिटी सभी चीजों को मिलाकर फिल्म का कुल बजट 120 करोड़ का है। हालांकि, इस रिपोर्ट का दावा कितना सच है, इसकी पुष्टि मेकर्स की तरफ से नहीं की गयी है।
सालार के साथ बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेगी 'डंकी'
शाह रुख खान की फिल्म 'डंकी' का जैसे-जैसे कोई वीडियो रिलीज हो रहा है, तो वह ड्रॉप- 1 और ड्रॉप-2 की सीरीज में हो रहा है। 'डंकी' से हाल ही में इस फिल्म का 'लुट पुट गया' पहला गाना रिलीज हुआ है, जिसे अरिजीत सिंह ने गाया है।
इस फिल्म में शाह रुख खान और तापसी पन्नू के अलावा विक्की कौशल और बोमन ईरानी जैसे मंझे हुए कलाकार भी नजर आने वाले हैं। डंकी 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की फिल्म 'सालार' से टक्कर लेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।