Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    48 साल की उम्र में भी क्यों कुंवारे हैं Abhay Deol, बोले- 'हिंसक अतीत से लगता है डर'

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 09:14 PM (IST)

    सनी देओल और बॉबी देओल के भाई अभय देओल की बॉलीवुड में एक अलग पहचान है। एक्टर हमेशा से रिलेशनशिप और रिश्तों को लेकर अपने विचार खुलकर रखते हैं। उनके कुछ पास्ट रिलेशन बहुत ही अब्यूसिव रहे थे जिसकी वजह से उन्होंने अभी तक शादी नहीं की। यही वजह है कि 48 साल की उम्र में भी वो सिंगल हैं।

    Hero Image
    अभय देओल ने क्यों नहीं की शादी (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभय देओल हमेशा से ही अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। चाहे परिस्थिति कैसी भी हो, वह अपनी बात खुलकर रखते हैं। फिर चाहे बात उनकी पर्सनल लाइफ की हो या प्रोफेशनल लाइफ की। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने रिलेशनशिप पर बात की और बताया कि उन्हें इस दौरान क्या कुछ सहना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरा पास्ट रिलेशनशिप हिंसक था - अभय

    ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में अभय ने बताया कि उन्हें अपने पिछले रिलेशनशिप में किस तरह से हिंसा का सामना करना पड़ा। उन्होंने यह भी बताया कि वह किसी भी तरह की हिंसा में विश्वास नहीं करते हैं। उन्होंने सीधे तौर पर स्वीकार किया कि किसी भी रिश्ते में दोनों पार्टनर का एक ही तरह से सोचना बहुत जरूरी है और यह भी जरूरी है कि वे रिश्ते को एक ही तरह से देखें और समझें।

    यह भी पढ़ें: सफलता नहीं झेल पाया तो बॉलीवुड छोड़ विदेश चला गया हीरो, शराब में धुत्त होकर बर्बाद किए पैसे, अब हो रहा पछतावा?

    अभय देओल ने अपने कास्ट से बहुत कुछ सीखा

    अभय ने कहा कि वो गलत इंसान के साथ रहने के बजाए अकेले रहना पसंद करेंगे क्योंकि वो अपने पास्ट से बहुत कुछ सीख चुके हैं। मेरे पिछले कुछ रिश्ते में बहुत ज्यादा ड्रामा हुआ है। उन्होंने इमोशनल लेवल पर बहुत कुछ झेला। ये अच्छा नहीं है, ना मेरे लिए ना मेरे साथी के लिए। मैं किसी पर उंगली नहीं उठा रहा, लेकिन ये सीखने का एक तरीका है।

    अपनी पार्टनर को लेकर क्या बोले अभय?

    अभय अपनी एक्स के बारे में कहते हैं कि उनकी एक पार्टनर नार्सिसिस्ट थीं। उन्हें वो बिना इमोशन की और साजिश करने वाली लगती थीं। शादी की बात पर जवाब देते हुए अभय ने कहा- 'किसी ऐसे के साथ जो आपके लिए सही न हो, उसके साथ रहने से अच्छा है कि मैं सिंगल और अकेला ही रहूं। बजाए इसके कि मैं कपल बनकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर लूं।'

    वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर बहुत जल्द जीनत अमान और शबाना आजमी के साथ 'बन टिक्की' में स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे। अभय देओल इसके अलावा देव डी, रांझणा, आयशा और नानू की जानू जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: Abhay Deol को ये क्या हुआ? एक्टर का चेहरा पड़ा नीला, घबराए फैंस बोले- आपने भी बोटोक्स करा लिया?