Abhay Deol: जब अभय देओल को लग गई थी शराब की लत, एक्टर ने खुद किया खुलासा
अभय देओल (Abhay Deol) इन दिनों अपनी वेब सीरीज ट्रायल बाई फायर की वजह से सुर्खियों में हैं। यह सीरीज 1997 के उपहार सिनेमा अग्निकांड पर आधारित है। एक इंटरव्यू में अभय एक्टर ने अपने लाइफ को लेकर खुलासा किया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Abhay Deol: बॉलीवुड फिल्मों के जाने-माने एक्टर और सनी देओल के कजिन भाई अभय देओल (Abhay Deol) ने भले ही बॉलीवुड की ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया हो, लेकिन अब जितनी भी फिल्मों में काम किया उनमें अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। दर्शकों ने उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की है।
इन दिनों एक्टर अपनी वेब सीरीज ट्रायल बाई फायर की वजह से सुर्खियों में हैं। यह सीरीज 1997 के उपहार सिनेमा अग्निकांड पर आधारित है। अभिनेता अभय देओल अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है, लेकिन बार एक्टर किसी बयान को लेकर नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
फेम से नफरत करते थे अभय देओल
Mashable India के एक इंटरव्यू में अभय ने बताया कि आखिर क्यों वह फेम से नफरत करते थे और रोजाना शराब पीने की अपनी आदत को लेकर भी खुलासा किया। उन्होंने कहा है कि मैं एक फिल्मी परिवार से हूं। मैंने एक बच्चे के रूप में फेमस होने को बेहद करीब से देखा है। ऐसे में मुझे यह पसंद नहीं आया वह इसलिए क्योंकि इससे आपकी पर्सनल लाइफ गुम हो जाती है। उसके बारे में बहुत कुछ लिखा जाता है।
देव डी फिल्म करने के बाद एक्टर को लगी थी ये लत
इतना ही नहीं एक्टर ने आगे अपनी शराब की लत को लेकर भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि फिल्म देव डी में काम करने के बाद से वह उस कैरेक्टर से एक साल तक बाहर नहीं निकल पाए थे। अभिनेता ने बताया कि उन दिनों वह न्यूयॉर्क में थे। अभय ने बताया, ''मैं सड़कों पर फटे कपड़ों में था। मैं हर दिन मूर्खों की तरह पीता था।
इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं एक्टर
अभय देओल ने साल 2005 में फिल्म ‘सोचा ना था’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड, एक चालीस की लास्ट लोकल, आहिस्ता आहिस्ता, ओए लकी! लकी ओए!, देव डी जैसी फिल्मों में नजर आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।