Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे बच्चे नहीं चाहिए...' पापा नहीं बनना चाहते हैं Abhay Deol, वजह सुनकर चौंक जाएंगे आप

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 04:52 PM (IST)

    Abhay Deol जिंदगी ना मिलेगी दोबारा रांझणा हैप्पी भाग जाएगी जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए मशहूर अभय देओल अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं। आपको उनके अफेयर्स या लिंक-अप की खबरें कम ही पढ़ने को मिलेंगी। लेकिन हाल ही में अभय ने अपनी निजी जिंदगी पर बातचीत की है।

    Hero Image
    पिता नहीं बनना चाहते हैं अभय देओल

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में बीते कुछ सालों में एस साल में कई सेलेब्रिटी कपल माता-पिता बने हैं। लेकिन एक एक्टर ऐसे भी हैं जिन्हें बच्चे चाहिए ही नहीं और वो हैं अभय देओल। 49 साल के एक्टर वैसे तो अपनी पर्सनल लाइफ पर कम ही बात करते हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने इस पर खुलकर बात की जिसमें उन्होंने बताया कि वे बच्चे नहीं चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभय देओल नहीं बनना चाहते पिता

    हाल ही में यूट्यूब चैनल जय मदान - लेडी ऑफ फॉर्च्यून पर बातचीत के दौरान, शंघाई एक्टर अभिनेता ने खुलासा किया कि वह बच्चा नहीं चाहते। अभय देओल ने कहा, 'मैं बच्चे नहीं चाहता। अगर मुझे घर बसाना होता, तो मैं बच्चे पैदा करने के बजाय गोद लेना पसंद करता'।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- 48 साल की उम्र में भी क्यों कुंवारे हैं Abhay Deol, बोले- 'हिंसक अतीत से लगता है डर'

    एक्टर ने बताई ये वजह

    अभय ने बच्चे ना चाहने के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए कहा, 'क्योंकि मैं दुनिया को देखकर सोचता हूं, मैं इसमें बच्चा क्यों लाऊं?' उन्होंने आगे कहा, 'मैं खुश हूं, लेकिन इस धरती पर इतनी बढ़ती आबादी का बोझ नहीं डाला जा सकता, इसलिए मैं कोशिश करता हूं कि इसमें और ज्यादा आबादी न बढ़े। अगर मेरा बच्चा होता, तो मैं जरुरत से ज्यादा पजेसिव और कंट्रोलिंग होता। हम बड़े होते हुए बहुत सुरक्षित थे, और हो सकता है कि मैं अपने बच्चे पर भी इसका असर डालूं'।

    शादी कब करेंगे अभय

    अभय एक बच्चा गोद लेना तो चाहते हैं, लेकिन क्या वह कभी शादी करेंगे? ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ हुई बातचीत में, अभय देओल ने कहा था कि शादी एक जरूरत नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक चीज है। आप प्यार करते हैं, आप प्यार नहीं करते, आप पार्टनर बना सकते हैं और जीवन भर उसी के साथ रह सकते हैं, आप अकेले रह सकते हैं और खुद को खोज सकते हैं क्योंकि आप अकेले रह सकते हैं और जान सकते हैं कि आप कौन हैं। अभय ने कहा कि वह साथ रहकर दुखी रहने के बजाय अकेले रहना पसंद करेंगे'।

    अभय देओल को आखिरी बार नेटफ्लिक्स सीरीज ट्रायल बाय फायर (2023) में देखा गया था, जो उपहार सिनेमा फायर की सच्ची घटना पर आधारित थी।

    यह भी पढ़ें- 'ऐसा होगा...' फिर साथ आएगी दोस्तों की तिकड़ी? Hrithik Roshan ने 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 2' पर दिया हिंट