Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फुलेरा के 'दामाद जी' ने 21 दिन से नहीं पी सिगरेट, Aasif Khan ने हॉस्पिटल से दिया बड़ा संदेश

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 09:33 AM (IST)

    Mirzapur और पंचायत वेब सीरीज फैंस के दिलों को जीतने वाले अभिनेता आसिफ खान (Aasif Khan) बीते दिनों से अपनी सेहत को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिलहाल वह हॉस्पिटल में मौजूद हैं और उन्होंने अपनी हेल्थ को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है। अभिनेता ने बताया है कि वह 21 दिनों से सिगरेट नहीं पी रहे हैं।

    Hero Image
    बॉलीवुड के फेमस एक्टर आसिफ खान (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत में कई ऐसे हुनरबाज कलाकार मौजूद हैं, जो लीड एक्टर को अपने दमदार अभिनय से फीका साबित कर देते हैं। इसी तरह के अभिनेता आसिफ खान (Aasif Khan) हैं, जो वेब सीरीज मिर्जापुर और पंचायत के जरिए फैंस के दिलों को जीत चुके हैं। प्राइम वीडियो की सीरीज पंचायत में फुलेरा का दामाद जी की भूमिका निभाने वाला आसिफ बीते दिनों से खराब सेहत के चलते अस्पताल में भर्ती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब उन्होंने सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल से लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर कर फैंस को खास सलाह दी है। आइए जानते हैं कि आसिफ ने क्या कहा है।

    आसिफ खान ने छोड़ी सिगरेट

    अभिनेता आसिफ खान ने रविवार देर रात अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट फोटोज को शेयर किया है। इन तस्वीरों में वह हॉस्पिटल में किताब पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कैप्शन में अपने बीते 21 दिनों का लेखा-जोखा सुनाया है, उन्होंने लिखा है- लोग कहते हैं 21 दिन में अच्छी बुरी आदत छूट जाती है।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    यह भी पढ़ें- क्या! Panchayat के 'दामाद' जी को नहीं आया था हार्ट अटैक, एक्टर को Gastroesophageal की हुई थी दिक्कत

    आज मुझे भी 21 दिन हो गए हैं, सिगरेट को छोड़े हुए। फ्रेंड्सशिप डे के मौके पर आज मैं अपने दोस्तों की अहमियत बताना बेहद खास है। जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं। जब चढ़ाव का समय होता है तो आपके साथ हुजुम चलता है और जब बारी उतार की आती है तो लोगों के भेद का सैलाब आता है।

    अपने आस-पास सही लोगों की पहचान हॉस्पिटल बेड पर आने के बाद ही पता चलती है। चाय पर रहो, बड़े शहरों में बडे़ लोगों को देखकर कॉफी पर मत आओ। दोस्तों से मिलते रहो, 20-30 रुपये के हिसाब से चीजें (सिगरेट) मत करो।

    View this post on Instagram

    A post shared by Aasif Khan (@aasifkhan_1)

    इस तरह से आसिफ खान ने दोस्ती के खास मौके पर सभी लोगों को एक खास संदेश दिया है और बताया है कि धूम्रपान किस तरह से आपकी सेहत पर संकट आ सकता है।  बता दें कि बीते दिनों आसिफ का नाम हार्ट अटैक को लेकर चर्चा में आया था, लेकिन एक्टर ने ये साफ किया था कि उन्हें गैस्ट्रोइसोफेगल की समस्या हुई थी।

    आसिफ खान का एक्टिंग करियर

    एक दशक से ज्यादा समय से आसिफ खान हिंदी सिनेमा में बतौर एक्टर मौजूद हैं। रेडी और अग्निपथ जैसी मूवीज में साइड रोल निभाने वाले आसिफ को वेब सीरीज मिर्जापुर में बाबर और पंचायत में गणेश दामाद जी की भूमिका से काफी लोकप्रियता मिली है। इसके अलावा वह पाताल लोक और जामताड़ा जैसी सीरीज में भी नजर आ चुके हैं। आने वाले समय में वह आयुष्मान खुराना संग हॉरर कॉमेडी मूवी थामा में भी दिखाई दे सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें- सैफ अली खान और Kareena Kapoor की शादी में धोए थे बर्तन, गजब है Panchayat 3 के 'मेहमान जी' के संघर्ष की कहानी