Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ira-Nupur Wedding: बेटी की शादी के बाद इमोशनल हुए Aamir Khan, आइरा को देख एक्टर की आंखों से छलक पड़े आंसू

    Ira Khan And Nupur Shikhare White Wedding आइरा खान ने नूपुर शिखरे संग 3 जनवरी को रजिस्टर्ड मैरिज करने के बाद अब 10 जनवरी को धूमधाम से क्रिश्चियन रीति-रिवाज के साथ शादी कर ली है। दोनों की शादी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में आमिर खान शादी के बाद इमोशनल होते हुए अपने आंसू पोंछते नजर आ रहे हैं।

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Thu, 11 Jan 2024 10:32 AM (IST)
    Hero Image
    आइरा खान और नूपुर शिखरे की क्रिश्चियन वेडिंग (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ira Khan And Nupur Shikhare White Wedding: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आइरा खान ने नूपुर शिखरे संग एक बार फिर शादी कर ली है। इस कपल ने पहले 3 जनवरी को रजिस्टर्ड मैरिज की थी और अब दोनों ने उदयपुर में 10 जनवरी को धूमधाम से क्रिश्चियन रीति-रिवाज के साथ शादी रचाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों की शादी के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर देखने को मिले। एक वीडियो में आमिर खान बेटी आइरा की शादी के बाद इमोशनल होते हुए अपने आंसू पोंछते नजर आए। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    यह भी पढ़ें: रजिस्टर्ड मैरिज के बाद Ira Khan ने उदयपुर में Nupur Shikhare संग की व्हाइट वेडिंग, देखें वीडियो

    क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हुई शादी

    बीते 10 जनवरी को आइरा और नूपुर ने क्रिश्चियन रीति-रिवाजों के साथ शादी रचाई। इस मौके पर आइरा ने व्हाइट कलर का गाउन पहना और अपने लुक को रेड लिपस्टिक के साथ स्टेटमेंट ईयररिंग्स से पूरा किया। वहीं, नूपुर बेज कलर के कोर्ट-पैंट में दिखाई दिए। दोनों ने एक-दूसरे को रिंग पहनाई और फिर वेडिंग किस किया।

    इमोशनल हुए आमिर खान

    बेटी को दुल्हन बने देख पापा आमिर इमोशनल होने से खुद को रोक नहीं पाए। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस जैन मैरी खान, आइरा और नूपुर की शादी को संपन्न कराते हुए नजर आ रही हैं। इसके बाद वीडियो में आमिर खान को अपने आंसू पोंछते हुए देखा जा सकता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Magazine , Lakshmi Lata Singh (Journalist) (@glamorousyouofficial)

    आमिर खान डांस करते हुए आए नजर

    आमिर खान फिलहाल अपनी बेटी की शादी को लेकर बेहद खुश हैं। कभी वह बेटी की शादी में डांस करते हुए, तो कभी बेटी के साथ मस्ती करते हुए नजर आ जाते हैं। संगीत सेरेमनी हो या मेहंदी फंक्शन आमिर ने हर फंक्शन को खुलकर एन्जॉय किया है और इनमें जमकर डांस भी किया। कुछ समय पहले ही उनके कई वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें वह किरण राव और अन्य मेहमानों के साथ ठरकी छोकरो गाने पर जमकर थिरके थे।

    यह भी पढ़ें: Ira Khan के संगीत सेरेमनी में Aamir Khan ने किया डांस, हाथों पर लगवाई बेटी के नाम की मेहंदी