Sitaare Zameen Par Release Date: बॉक्स ऑफिस पर बम फोड़ने आ रहे Aamir Khan, इस दिन रिलीज होगी 'सितारे जमीन पर'!
पिछले तीन साल से आमिर खान लाइमलाइट में तो हैं लेकिन बड़े पर्दे पर नहीं। लाल सिंह चड्ढा के बाद से अभिनेता मूवीज से गायब हैं और जल्द ही एक शानदार कमबैक करने वाले हैं वो भी सीक्वल के साथ। उनकी आगामी फिल्म सितारे जमीन पर 2007 में आई फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल है। हाल ही में उन्होंने सितारे जमीन पर की रिलीज डेट बताई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान सिनेमा के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाते हैं। पीके, 3 इडियट्स और दंगल समेत कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले आमिर ने 8 साल से कोई हिट मूवी नहीं दी है। अब वह तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं जिसका इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है।
आमिर खान की आगामी फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) है जो 2007 की हिट फिल्म तारे जमीन पर की सीक्वल है। इस फिल्म में आमिर खान ने दर्शील सफारी के टीचर की भूमिका निभाई थी। 18 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल आ रहा है जिसके लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में, अभिनेता ने रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है।
इस दिन रिलीज होगी सितारे जमीन पर
आमिर खान ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया है कि वह आखिर कब सितारे जमीन पर को रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है और इस साल के अंत तक वह इसे बड़े पर्दे पर उतारने की सोच रहे हैं। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में आमिर ने कहा, "बतौर लीड एक्टर मेरी अगली फिल्म सितारे जमीन पर है। हम इसे इस साल के अंत में क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने की कोशिश कर रहे हैं। यह एक एंटरटेनिंग फिल्म है, मुझे इसकी कहानी पसंद आई। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।"
यह भी पढ़ें- 'बहुत ही वाहियात फिल्म है...', Aamir Khan की 'तारे जमीन पर' को लेकर इस क्रिकेटर के पिता ने दिया ऐसा बयान
Aamir Khan - Instagram
वडोदरा में शूट हुआ क्लाइमेक्स
आमिर खान ने सितारे जमीन पर को लेकर एक और बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि फिल्म का क्लाइमेक्स वडोदरा में शूट किया गया है। उन्होंने कहा, "गुजरात लंबे समय से फिल्म निर्माण से जुड़ा हुआ है। यह सिनेमा, संस्कृति और कला से गहरा जुड़ाव रखने वाली एक बहुत ही जीवंत जगह है। हम यहां आकर फिल्म उद्योग की तरफ से शूटिंग करना पसंद करेंगे।"
सितारे जमीन पर की कास्ट
आगामी फिल्म सितारे जमीन पर में आमिर खान लीड रोल निभा रहे हैं। वह फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। इसके अलावा जेनेलिया डीसूजा (Genelia DSouza) भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी। सितारे जमीन पर को छोड़ आमिर लाहौर 1947 (Lahore 1947) का भी निर्माण कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।