Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PK में कैसे शूट हुआ था Aamir Khan का न्यूड सीन? सेट पर आने से पहले ऐसी हो गई थी एक्टर की हालत

    Updated: Sun, 28 Apr 2024 11:46 AM (IST)

    साल 2014 में PK फिल्म में आपको वो सीन जरूर याद होगा जब एलियन बनकर Aamir Khan पहली बार धरती पर उतरते हैं वो भी बिना कपड़ों में। रेगिस्तान में आमिर का वो न्यूड सीन आखिर कैसे शूट हुआ था इस बारे में एक्टर ने खुलासा किया है। आमिर ने बताया कि फिल्म में न्यूड सीन करना उनके लिए कितना चैलेंजिंग था।

    Hero Image
    आमिर खान ने पीके में ऐसे किया था न्यूड सीन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान (Aamir Khan) ने हमेशा अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन किया है। रोमांस, एक्शन, विलेन से लेकर अभिनेता ने लोगों को इंस्पायर करने वाले भी किरदार निभाए हैं। साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म पीके में आमिर ने एलियन बनकर ऑडियंस को इंप्रेस कर दिया था। इस फिल्म में अभिनेता ने सिर्फ अभिनय ही नहीं, बल्कि न्यूड सीन से भी हैरान कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकुमार हिरानी निर्देशित पीके में आमिर खान ने एक एलियन की भूमिका निभाई थी, जो गलती से धरती पर आ जाता है। फिल्म की शुरुआत ही आमिर खान के न्यूड सीन से होती है। ऐसा पहली बार था, जब आमिर ने अपनी किसी फिल्म में न्यूड सीन किया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यह सीन शूट करना उनके लिए कितना मुश्किल रहा होगा।

    हाल ही में, आमिर खान कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) में नजर आए। इस शो में अभिनेता ने पीके में अपने न्यूड सीन शूट करने के पीछे की कहानी बयां की है। अभिनेता ने बताया कि सीन शूट करने से पहले उनकी क्या हालत हो गई थी और उन्होंने खुद की तुलना कौवे से कर दी थी।

    यह भी पढ़ें- जब Aamir Khan को एक्स वाइफ रीना दत्ता ने मारा था जोरदार थप्पड़, काट लिया था हाथ, वजह कर देगी हैरान

    आमिर खान ने ऐसे शूट किया था न्यूड सीन

    आमिर खान ने कहा कि न्यूड सीन के लिए राजस्थान को चुना गया था। राजकुमार हिरानी ने उनसे वादा किया था कि इस सीन की शूटिंग के दौरान पूरा सेट खाली रहेगा। साथ ही एक मेकशिफ्ट कॉस्ट्यूम भी दिया गया, लेकिन उस कॉस्ट्यूम में एक्टर कन्फर्टेबल नहीं थे, इसलिए उन्होंने उसे उतार फेंका था। आमिर ने कहा, "कई बार कोशिश करने के बाद मैंने राजू (राजकुमार हिरानी) से कहा, 'इसे हटाओ, मुझे अच्छे से शूट करना है।' मैंने उस सूट को फेंका और दौड़ने लगा।"

    Aamir Khan naked Scene PK

    न्यूड सीन से शर्मिंदा हो गए थे एक्टर

    आमिर खान ने आगे कहा, "मुझे शूटिंग के दौरान शर्मिंदगी इसलिए होती थी, क्योंकि मुझे लगता था कि मैं सेट पर अजीब दिखूंगा। हमें इसकी आदत नहीं है। किसी को भी इसकी आदत नहीं है। पीके में एक डायलॉग है, 'कौवा सूट पहनता है।' मैं सोच रहा था कि मुझे यह कैसे करना है। मैं टेंशन में था कि सब लोग देख रहे होंगे।"

    आमिर खान को ऐसे मिली हिम्मत

    आमिर खान ने बताया कि सेट पर आने के बाद उनकी सोच बदल गई। वह जैसे ही शूट करने गए तो उन्हें एहसास हुआ कि यह उनका काम है। अभिनेता ने कहा, "जब मैं सेट पर आया तो मुझे काम करना पड़ा और मेरा शॉट बहुत अच्छा नहीं था। इसलिए मैंने राजू से कहा कि यह सारी बेकार की चीजें हैं। अगर आप मुझे नंगे भी देखते हैं तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। मुझे एक शॉट की जरूरत है। उस वक्त मैंने जरा भी शर्मिंदगी महसूस नहीं की। बाद में मैंने उसे किया और इससे कोई फर्क नहीं पड़ा।"

    आमिर खान की अपकमिंग फिल्में

    लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप के बाद आमिर खान अपनी आगामी फिल्म लाहौर 1947 की तैयारी कर रहे हैं। इसमें वह सनी देओल (Sunny Deol) के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा वह सितारे जमीं पर में भी नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- Aamir Khan की फिल्म Sitaare Zameen Par को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब शुरू हो सकती है शूटिंग