Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब Aamir Khan को एक्स वाइफ रीना दत्ता ने मारा था जोरदार थप्पड़, काट लिया था हाथ, वजह कर देगी हैरान

    Updated: Sun, 28 Apr 2024 09:12 AM (IST)

    Aamir Khan पहली बार कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) में आए। अभिनेता ने इस शो में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि एक बार उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता (Reena Dutta) ने उन्हें जोरदार थप्पड़ मार दिया था और उन्हें काट भी लिया था।

    Hero Image
    एक्स वाइफ ने आमिर खान को मारा था थप्पड़। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। The Great Indian Kapil Show: आमिर खान ने अपनी जिंदगी में दो शादियां की हैं। उन्होंने पहली शादी रीना दत्ता से की थी। कम उम्र में आमिर और रीना एक-दूसरे के हो गए थे। रीना से अभिनेता को दो बच्चे हैं- जुनैद और आइरा। रीना से अलग होने के बाद आमिर ने दूसरी शादी किरण राव (Kiran Rao) से की, जिनसे वह अब अलग हो चुके हैं। किरण से उन्हें एक बेटा आजाद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भले ही आमिर खान अपनी दोनों एक्स वाइफ रीना और किरण से अलग हो चुके हैं, लेकिन अभिनेता का दोनों के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड है। हाल ही में, आमिर खान कॉमेडी शो द ग्रेट इंडिया कपिल शो (Kapil Sharma Show) में आए और उन्होंने अपनी एक्स वाइफ रीना दत्ता से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया।

    रीना दत्ता ने आमिर खान को मारा था थप्पड़

    शो में आमिर खान ने बताया कि एक बार उनकी एक्स वाइफ रीना ने उन्हें जोरदार तमाचा जड़ दिया था। यही नहीं, उनका हाथ भी काट लिया था। कपिल ने जब उनसे पूछा कि क्या वह लोगों का बतौर एक्टर बिहेवियर नोटिस करते हैं। तब आमिर ने एक्स वाइफ का वो मजेदार किस्सा बताया। एक्टर ने कहा, "मैं आपको बताता हूं कि मैंने क्या नोटिस किया है। यह वो दिन था, जब जुनैद जन्म लेने वाला था।"

    Aamir Khan with family

    आमिर ने आगे बताया, "रीना जी लेबर में थीं। हम अस्पताल में थे और एक अच्छे होने के नाते मैंने कुछ सांस लेने की एक्सरसाइज की। जैसे ही प्रसव तीव्र हुआ, मैंने उसे इस एक्सरसाइज के साथ शांत करने की कोशिश की, लेकिन मुझे थप्पड़ पड़ा, जिसके बाद उन्होंने कहा, 'बकवास बंद करो!' रीना जी बेहद दर्द में थीं। उन्होंने मेरा हाथ पर काट भी लिया था।'

    यह भी पढ़ें- समधन संग Aamir Khan के डांस से इमोशनल स्पीच तक, Ira Khan ने नुपूर शिखरे के साथ शादी का अनदेखा वीडियो किया शेयर

    रीना दत्ता के थप्पड़ के बाद आमिर ने सीखी ये चीज

    आमिर खान ने आगे बताया कि उन्होंने उस मोमेंट से क्या सीखा। अभिनेता ने कहा, "बाद में मुझे एहसास हुआ कि मेरे आसपास क्या हो रहा था। मैंने एक बात नोटिस की। कोई व्यक्ति ज्यादा दर्द में होता है, जैसे प्रसव के दौरान महिलाओं को होता है।" आमिर ने बताया कि जब दर्द में उन्होंने रीना को देखा तो नोटिस किया कि दर्द में रीना के एक्सप्रेशन किस तरह बदल रहे थे। वह हैरान थीं और सोच रही थीं कि क्या इतना दर्द भी एग्जिस्ट करता है। 

    आमिर खान ने यह भी बताया कि जब रीना अस्पताल से डिस्चार्ज होकर बेटे के साथ घर आईं और उन्होंने उनसे यह बात बताई तो वह बहुत नाराज हुई थीं।

    यह भी पढ़ें- Ira Khan: शादी के तुरंत बाद ऐसी हरकत करती दिखीं आमिर खान की बेटी आइरा, ट्रोल्स बोले- 'इतनी बेशर्मी पर तो...'