Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरी वजह से नहीं हुआ तलाक', Aamir Khan संग एक्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोपों पर Kiran Rao ने तोड़ी चुप्पी

    Updated: Wed, 13 Mar 2024 02:10 PM (IST)

    Aamir Khan की आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बने रहते हैं। खासतौर पर अपनी निजी जिंदगी को लेकर आमिर लाइमलाइट में बटोरते हैं। इस बीच उनकी एक्स वाइफ Kiran Rao ने अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है। इसके साथ उन्होंने आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता के तलाक पर भी चुप्पी तोड़ी है।

    Hero Image
    आमिर के पहले तलाक पर किरण राव ने तोड़ी चुप्पी (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान की पर्सलन लाइफ किसी फिल्म कहानी से कम नहीं है। अक्सर देखा जाता है कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर गजनी फिल्म कलाकार का नाम लगातार सुर्खियां बटोरता है। खासतौर पर अपनी एक्स वाइव्स की वजह से मिस्टर परफेक्शनिस्ट लाइमलाइट बटोरते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच लापता लेडीज (Laapataa Ladies) की डायरेक्टर और आमिर की एक्स पत्नी किरण राव (Kiran Rao) ने अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है। इस दौरान किरण ने एक्टर संग एक्ट्रा अफेयर जैसे आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और रीना दत्ता संग आमिर खान (Aamir Khan) के तलाक पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। 

    आमिर खान के पहले तलाक पर बोलीं किरण

    ऐसा कहा जाता है कि रीना दत्ता और आमिर खान का तलाक किरण राव की वजह से हुआ था। क्योंकि आमिर शादीशुदा होने के बाद भी किरण को डेट कर रहे थे और जब इस बात की भनक रीना को लगीं तो उनका रिश्ता टूटा गया। इन तमाम सवालों पर अब किरण राव ने अपना जवाब दिया है। 

    हाल ही में किरण राव ने जूम को लेटेस्ट इंटरव्यू दिया है और अपने एक्स हसबैंड आमिर खान संग रिश्ते को लेकर बात की है। उन्होंने बताया है- आमिर खान का पहली शादी टूटने की वजह मैं बिल्कुल भी नहीं थी। सबको ऐसा लगता कि लगान (2001) की शूटिंग के दौरान हम एक दूसरे के डेट कर रहे थे, लेकिन इसमें थोड़ी भी सच्चाई नहीं है। उस वक्त मैं किसी और को डेट कर रही थी। जहां तक लगान की शूटिंग के दौरान हम एक दूसरे से बात भी नहीं करते थे। 

    फिल्म स्वदेश के दौरान मैं और आमिर एक दूसरे के करीब आए थे और उस वक्त वह मंगल पांडे (2004) फिल्म को लेकर बिजी चल रहे थे। जबकि उनका पहला तलाक साल 2002 में ही हो गया था। 

    किरण के साथ आमिर का हुआ तलाक

    रीना दत्ता से तलाक के बाद साल 2005 में आमिर खान ने किरण राव का हाथ थामा था। करीब 16 साल तक इन दोनों की शादी चली। लेकिन 2016 में आमिर और किरण का भी तलाक हो गया। हांलाकि अपनी एक्स वाइफ के साथ आमिर की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। 

    ये भी पढ़ें- Aamir Khan Birthday: मौलाना आजाद के वंशज हैं आमिर, हीरो बनने से पहले सनी देओल की फिल्मों में थे असिस्टेंट डायरेक्टर