Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Laapataa Ladies Box Office: पाई-पाई को तरसी आमिर खान की 'लापता लेडीज', 10 करोड़ तक पहुंचने में सूखा गला

    Updated: Sat, 09 Mar 2024 11:44 AM (IST)

    किरण राव निर्देशित Laapataa Ladies को आज थिएटर्स में 8 दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म पिछले हफ्ते बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। Aamir Khan एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक अलग तरह की कहानी लेकर आए वो भी नई कास्ट के साथ। फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का हाल कुछ खास नहीं है।

    Hero Image
    लापता लेडीज का बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को रहा ऐसा हाल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Laapataa Ladies Box Office Collection Day 8: आमिर खान और किरण राव ने मिलकर कई अलग-अलग कहानियां दुनिया के सामने प्रस्तुत की हैं। हाल ही में, यह जोड़ी लापता लेडीज लेकर आई है। दो महिलाओं की अदला-बदली की कहानी पर आधारित लापता लेडीज 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतिभा रांता, स्पर्श श्रीवास्तव और नितांशी गोयल जैसे नए कलाकारों से सजी लापता लेडीज का निर्माण आमिर खान (Aamir Khan) ने किया है, जबकि निर्देशन का जिम्मा किरण राव (Kiran Rao) के कंधे पर रहा। फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से पॉजिटिव रिव्यू मिला है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हाल कुछ खास नहीं दिख रहा है।

    लापता लेडीज का बॉक्स ऑफिस पर हाल

    आमिर खान और किरण राव फिल्म की रिलीज से पहले से लापता लेडीज का प्रमोशन कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ी, लेकिन इसके बावजूद मूवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। फिल्म की कमाई एक करोड़ भी नहीं पहुंच रही है। आलम यह है कि 8 दिन बीतने के बावजूद मूवी 10 करोड़ का कारोबार भी नहीं कर पाई। आठवें दिन का हाल भी बेहाल रहा।

    View this post on Instagram

    A post shared by T-Series (@tseries.official)

    सातवें दिन यानी गुरुवार को लापता लेडीज ने सिर्फ 6 लाख रुपये की कमाई की थी। हालांकि, आठवें दिन कमाई में कुछ लाख की बढ़ोतरी हुई है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, लापता लेडीज ने दूसरे शुक्रवार को 65 लाख रुपये का कारोबार किया है। हालांकि, सही आंकड़े इससे ज्यादा या कम भी हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Laapataa Ladies Review: भटके बिना सही पते पर पहुंचती है किरण राव की लापता लेडीज, हंसते-हंसते कह दी काम की बात

    लापता लेडीज के बिजनेस का ग्राफ

    वीकडेज में तो लापता लेडीज 1 करोड़ के करीब नहीं पहुंच पाई, लेकिन शनिवार और रविवार को कमाई में बढ़ोतरी की उम्मीद है। अब देखना होगा कि आमिर खान की फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलता है या नहीं। जानिए पूरे 8 दिन फिल्म की कमाई का ग्राफ कैसा रहा...

    • पहला दिन- 75 लाख
    • दूसरा दिन- 1.45 करोड़
    • तीसरा दिन- 1.7 करोड़
    • चौथा दिन- 5 लाख
    • पांचवां दिन- 55 लाख
    • छठा दिन- 5 लाख
    • सातवां दिन- 6 लाख
    • आठवां दिन- 65 लाख

    लाइफटाइम कलेक्शन- 6.7 करोड़

    यह भी पढ़ें- 'पीपली लाइव' से 'लापता लेडीज' तक, जब कम बजट में आमिर खान ने प्रोड्यूस कीं दमदार कहानियां, कुछ बनी यादगार