Aamir Khan Bhangra Video: ढोल-नगाड़े देख खुद को रोक नहीं पाए आमिर खान, फिल्म प्रमोशन के दौरान किया भांगड़ा
Aamir Khan Bhangra Dance Video एक्टर आमिर खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमे एक्टर भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो एक पंजाबी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च का बताया जा रहा है जहां आमिर फिल्म उस फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंचे थे।
नई दिल्ली, जेएनएन। Aamir Khan Bhangra Dance Video: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों पर्दे से दूर है। खबरों की माने तो एक्टर ने कुछ समय के लिए मूवी से ब्रेक लिया है, लेकिन सुर्खियों में वो अक्सर छाए रहते हैं। इसी बीच अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमे एक्टर ढोल पर डांस करते नजर आ रहे है।
ढोल-नगाड़े देख भांगड़ा करने लगे आमिर
इस वीडियो को विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जिसमे एक्टर भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो एक पंजाबी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च का बताया जा रहा है, जहां आमिर फिल्म उस फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। ऐसे में अब फैंस को उनका डांस बेहद पसंद आ रहे है। इस मौके पर एक्टर जींस और कुर्ता पहन नजर आ रहे है।
View this post on Instagram
फातिमा संग वायरल हुआ था वीडियो
रविवार को आमिर खान का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक्ट्रेस फातिमा के साथ पिकलबॉल गेम खेलते नजर आए थे। बता दें कि आमिर खान की फिल्म दंगल से फातिमा सना शेख ने बॉलीवुड में कदम रखा था और इसमें एक्ट्रेस ने आमिर की बेटी का रोल किया था। इसके बाद फातिमा फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में नजर आईं, जिसमें आमिर खान लीड रोल में थे।
View this post on Instagram
फ्लॉप रही थी आमिर खान की फिल्म
आमिर खान आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे. ये फिल्म पिछले साल अगस्त में रिलीज हुई थी. उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. इस फिल्म के बाद उन्होंने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया और कहा कि वो अपने परिवार, मां और बच्चों के साथ कुछ समय गुजारना चाहते हैं. उनके फैंस को उनके कमबैक का इंतजार है।
एक्टर की आने वाली फिल्में
आमिर आखिरी बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे। जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। इससे पहले साल 2018 में आमिर की फिल्म आई थी 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' रिलीज हुई थी। अब कहा जा रहा है कि एक्टर अब जब पर्दे पर लौटेंगे तो कुछ बड़ा और अच्छा देखने को मिलेगा।
बीते दिनों धूम 4 को लेकर भी एक अपडेट सामने आई थी। धूम को लेकर कहा जा रहा है कि मेकर्स ने फिल्म की प्लानिंग शुरू कर दी है। फिल्म को लेकर पहले खबर आई थी कि आमिर खान धूम 4 में अपने किरदार को आगे बढ़ाने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।