Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है Aamir Khan का 'पे पर व्यू' मॉडल? सितारे जमीन पर की OTT रिलीज से जुड़े हैं तार

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 03:58 PM (IST)

    Sitaare Zameen Par OTT Release आमिर खान स्टारर फिल्म सितारे जमीन पर की ओटीटी रिलीज का एलान हो गया है। थिएटर्स के बाद ये मूवी सीधा यूट्यूब पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी। लेकिन इसके लिए आमिर ने एक पे पर व्यू मॉडल अपनाया है। आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं।

    Hero Image
    आमिर खान की सितारे जमीन पर फिल्म (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान ने एक इवेंट के दौरान मंगलवार को अपनी इस साल की सुपरहिट फिल्म सितारे जमीन पर की ऑनलाइन रिलीज का एलान किया है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) और अमजेन प्राइन वीडियो (Amazon Prime Video जैसे किसी भी बडे़ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं बल्कि, सीधा यूट्यूब (YouTube) पर स्ट्रीम की जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन इसके लिए भी आमिर ने एक मॉडल अपनाया है, जिसको पे पर व्यू (Pay Per View) कहा जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि सितारे जमीन पर की ओटीटी रिलीज से नाता रखने वाले ये नया फॉर्मूला आखिर क्या है। 

    क्या है 'पे पर व्यू' फॉर्मूला?

    आमिर खान ने 29 जुलाई मंगलवार को एक इवेंट के दौरान सितारे जमीन पर की ओटीटी रिलीज की घोषणा की थी और बताया था कि इसे यूट्यूब पर पे पर व्यू के साथ देखा जाएगा, जो मनोरंजन जगत के लिए एक नए युग की शुरुआत की तरह है। इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं- 

    यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par OTT Release: सितारे जमीन पर की ओटीटी रिलीज का एलान, इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम

    • एक बार में 100 रुपये खर्च करके सितारे जमीन पर को यूट्यूब पर देखा जाएगा। 

    • इसकी अवधि 48 घंटे तक के लिए वैलिड रहेगी, जिसे लगातार मोड पर रहना होगा। लेकिन इसके बाद आपके 100 रुपये का वैलिड सब्सक्रिप्शन खत्म हो जाएगा। 

    • अगर आपको दोबारा से सितारे जमीन पर को यूट्यूब पर देखना होगा तो फिर से आपको 100 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। 

    • आमिर खान की सितारे जमीन पर को उनके यूट्यूब चैनल आमिर खान टॉकीज (Aamir Khan Talkies) पर ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा। 

    • सुपरस्टार ने इस पद्धति को जनता थिएटर्स का नाम भी दिया है।

    इस तरह से ये पूरा पे पर व्यू मॉडल सितारे जमीन पर की ऑनलाइन रिलीज के लिए काम करेगा। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में आमिर ने बड़े साहस के साथ इस कदम को उठाया है, एक तरीके से देखा जाए तो ये फिल्मों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए कमर्शियल तौर पर ये बड़ा दांव साबित हो सकता है। 

    नहीं की डिजिटल राइट्स डील

    सितारे जमीन पर की रिलीज से पहले ही आमिर खान से ये साफ कर दिया था कि वह इसकी ओटीटी रिलीज के लिए किसी भी तरह की डिजिटल राइट्स डील नहीं करेंगे। हालांकि, उनके कई बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से ऑफर भी आए, मगर आमिर ने उन्हें ठुकरा दिया और अब यूट्यूब के जरिए वह हर तबके की ऑडियंस तक अपनी फिल्म को कम पैसे खर्च करके ऑनलाइन आनंद की अनभूति कराएंगे।

    यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Collection: आमिर खान की मूवी ने बजट निकालने के बाद कमाया इतना प्रॉफिट, 27 दिनों की टोटल कमाई