Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitaare Zameen Par Collection: आमिर खान की मूवी ने बजट निकालने के बाद कमाया इतना प्रॉफिट, 27 दिनों की टोटल कमाई

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 06:40 PM (IST)

    20 जून को थिएटर में रिलीज हुई आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म सितारे जमीन पर अब बॉक्स ऑफिस पर एक महीना पूरा करने जा रही है। फिल्म को बजट निकालने के बाद कितना फायदा हुआ है और 27वें दिन मूवी ने टोटल कितनी कमाई की है यहां पर देखें आंकड़े

    Hero Image
    सितारे जमीन पर 27 डेज कलेक्शन/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान 'लाल सिंह चड्ढा' के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के तीन साल बाद पूरी तैयारी के साथ बिग स्क्रीन पर लौटे थे। उनकी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'सितारे जमीन पर' 20 जून को रिलीज हुई थी। इस फिल्म की ओपनिंग स्लो थी, लेकिन बाद में मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ी थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेशल एबल बच्चों की टीम को बास्केट बॉल नेशनल तक ले जाने वाली इस मूवी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। सितारे जमीन पर अब बॉक्स ऑफिस पर एक महीना पूरा करने जा रही है, उससे पहले इस फिल्म का खाता कितना भरा है और बॉक्स ऑफिस पर मूवी की रफ्तार 27वें दिन कैसी रही है, चलिए डिटेल्स में जानते हैं: 

    27 दिनों में सितारे जमीन पर की हुई इतनी कमाई

    सितारे जमीन पर की शुरुआत जिस तरह से हुई थी, उससे ये बिल्कुल भी नहीं लग रहा था कि मूवी 100 करोड़ भी कमा पाएगी। हालांकि, आमिर खान ने ये भ्रम तोड़ दिया और फिल्म ने देखते ही देखते एक अच्छी कमाई कर ली। 24 दिनों तक तो मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों में कमाई की, लेकिन 25वें दिन मूवी का कलेक्शन धड़ाम हो गया। 

    यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Collection Day 23: सितारे जमीन पर का आखिरी दांव, कमाई में आया 200 परसेंट का उछाल

    Photo Credit- Imdb

    24वें दिन सितारे जमीन पर के खाते में जहां 2.85 करोड़ आए, तो वहीं 25वें दिन मूवी ने सिर्फ 60 लाख कमाए। 26वें दिन यानी कि मंगलवार को मूवी का हाल कुछ ऐसा ही रहा। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 27वें दिन यानी कि बुधवार को हिंदी में सिर्फ 50 लाख का बिजनेस किया, वहीं तमिल और तेलुगु में मूवी 10-10 लाख तक कमाई कर पाई। 

    बजट से कितना आगे निकली सितारे जमीन पर

    सितारे जमीन पर का बजट 80 करोड़ के आसपास था, लेकिन मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट कमाई 162.5 करोड़ तक की कर ली है, जबकि फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 194 करोड़ तक पहुंच चुका है। आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म ने बजट से तकरीबन 82 करोड़ से ज्यादा इंडिया में प्रॉफिट कमाया है। 

    Photo Credit- Imdb

    इंडिया में तो सितारे जमीन पर ने अच्छी कमाई की है, लेकिन वर्ल्डवाइड  भी मूवी ने आगामी फिल्मों के सामने एक चुनौती खड़ी कर दी है। आमिर की मूवी ने वर्ल्डवाइड 259 करोड़ का बिजनेस किया है। ओवरसीज मार्केट में मूवी ने 65 करोड़ तक की कमाई कर ली है। 

    यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Collection Day 21: तीन हफ्ते बाद भी फीकी नहीं पड़ी आमिर खान की फिल्म, बैकफुट पर आ गई 'मां'

    comedy show banner
    comedy show banner