Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अपने घर पर रखा...' Jwala Gutta के पति ने बताया कैसे Aamir Khan ने की IVF प्रोसेस में मदद, बेटी का भी रखा नाम

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 12:17 PM (IST)

    आमिर खान बीते दिनों विष्णु विशाल और ज्वाला गुट्टा की बेटी के नामकरण समारोह में शामिल हुए थे। एक्टर ने बेबी का नाम मीरा रखा है। इस कार्यक्रम ने लोगों का ध्यान इसलिए भी खींचा क्योंकि हर कोई चौंक गया कि आखिर ऐसा क्या रिश्ता है दोनों के बीच जो कपल को हैदराबाद जाकर ऐसा करना पड़ा। अब ज्वाला के पति ने ये राज खोला है।

    Hero Image
    आमिर खान ने रखा ज्वाला की बेटी का नाम (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले दिनों ये खबर आई थी कि आमिर खान मुंबई से हैदराबाद स्पेशली गए थे वो भी एक बहुत ही खास इवेंट के लिए। इसके बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें आई जिससे पता चला कि अभिनेता-निर्माता विष्णु विशाल और बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा की बेटी के नामकरण समारोह में शामिल होने हैदराबाद गए थे। ये समारोह इसलिए और भी खास था क्योंकि बेटी का नाम आमिर खान द्वारा ही रखा जाना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है आमिर खान और ज्वाला गुट्टा का रिलेशन?

    कपल ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पारिवारिक तस्वीरें शेयर कर सुपरस्टार के लिए आभार व्यक्त किया। आमिर खान ने बेटी का नाम मीरा रखा है। इसके बाद से फैंस के मन में इस बात को लेकर उत्सुकता जाग गई कि ऐसा क्या खास है या दोनों का क्या रिश्ता है जिसकी वजह से एक्टर को ऐसा करना पड़ा। अब इस मामले में ज्वाला के पति विष्णु विशाल ने अपनी बात रखी है।

    यह भी पढ़ें- Aamir Khan Coolie Look: एक्टर के धांसू लुक को देखकर सरप्राइज हुए फैंस, लिखा- 'इंतजार नहीं हो रहा'

    बार-बार फेल हो रहा था आईवीएफ

    हाल ही में ग्लाटा प्लस से बातचीत में,विष्णु विशाल ने बताया कि कैसे आमिर खान ने एक आईवीएफ स्पेशलिस्ट की सलाह देकर और मुंबई में ज्वाला की देखभाल करके कपल को प्रेग्नेंट होने में मदद की। विष्णु ने कहा, "मैं और ज्वाला लगभग दो साल से बच्चा पैदा करने की कोशिश कर रहे थे... क्योंकि वह 41 साल की हो चुकी हैं इसलिए इसमें दिक्कत आ रही थी। इसलिए हमें बहुत सारे आईवीएफ उपचार करवाने पड़े... 5-6 साइकिल असफल रहे, और ज्वाला ने लगभग हार मान ली थी।"

    The story behind why Aamir Khan named Vishnu Vishal’s daughter is beautiful and heartwarming 🥺😭

    byu/WolfAffectionatefk inBollyBlindsNGossip

    आमिर खान ने बढ़ाया मदद का हाथ

    लगभग उसी समय, विष्णु हैदराबाद में आमिर खान से मिले और उन्हें अपनी आपबीती सुनाई। विष्णु ने कहा कि आमिर ने कहा कि सब कुछ छोड़ो और बॉम्बे आ जाओ। उन्होंने आगे कहा, "वह हमें वहां एक डॉक्टर के पास ले गए, और उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि लगभग 10 महीने तक ज्वाला उनके और उनके पूरे परिवार के साथ ही उनके घर पर रहे। जब भी मैं वहां आता-जाता था, वह हमारे साथ परिवार जैसा व्यवहार करते थे।" विष्णु ने कहा, "मैं आपको बता नहीं सकता कि उन्होंने हमारे लिए क्या किया है। यह एक आशीर्वाद है। आखिरकार, दो आईवीएफ साइकिल के बाद, ज्वाला प्रेग्नेंट हो गई। तभी मैंने तय कर लिया था और आमिर से कहा कि आप ही हमारे बच्चे का नाम रखेंगे। अगर वह न होते, तो शायद हमें मीरा न मिलती।"

    विष्णु और ज्वाला ने अप्रैल 2021 में हैदराबाद में एक छोटे से निजी समारोह में शादी कर ली थी। शादी से पहले वे लगभग दो साल तक रिलेशनशिप में रहे थे।

    यह भी पढ़ें- जब Aamir Khan को बंदर से भिड़ना पड़ा भारी, चलती गाड़ी में हो गई थी हाथापाई, इस एक्टर ने बचाई जान

    comedy show banner
    comedy show banner