Aamir Khan की गर्लफ्रेंड गौरी को ब्वॉयफ्रेंड में चाहिए थी ये 3 खास चीजें, क्या 'दंगल' एक्टर हैं इसमें परफेक्ट?
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी फिल्म सितारे जमीन पर को तो लेकर चर्चा में हैं ही लेकिन इसी के साथ उनकी और गौरी स्प्राट की लव स्टोरी भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक बार गौरी ने मीडिया बातचीत के दौरान बताया था कि वह कौन सी तीन क्वालिटी अपने मैन में चाहती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं। पहली पत्नी रीना दत्ता और दूसरी वाइफ किरण राव से साल 2021 में अलग होने के बाद भी आमिर खान अकेले नहीं रहें। उन्होंने अपने 60th बर्थडे पर मीडिया और फैंस को अपनी न्यू गर्लफ्रेंड गौरी स्प्राट से मिलवाया।
अपने जन्मदिन पर आमिर खान ने गौरी से मिलवाते हुए बताया था कि वह हिंदी फिल्में नहीं देखती हैं और साथ ही पहली मुलाकात का सिलसिला भी शेयर किया था। गौरी स्प्राट ने भी बताया था कि उन्हें अपने ब्वॉयफ्रेंड या होने वाले पति में क्या तीन क्वालिटी चाहिए। आमिर खान गौरी खान की उम्मीदों पर कितने खरे उतरें हैं, चलिए जानते हैं:
गौरी को ब्वॉयफ्रेंड में चाहिए थीं ये तीन क्वालिटी
आमिर खान के जहां तीन बच्चे आइरा, जुनैद और आजाद हैं, तो वहीं गौरी स्प्राट भी एक छह साल के बच्चे की मां हैं। सितारे जमीन पर एक्टर के जन्मदिन के मौके पर ही गौरी ने बताया था कि उन्हें अपने होने वाले पार्टनर में तीन क्वालिटी चाहिए। उन्होंने कहा, "मैं किसी ऐसे शख्स को अपनी लाइफ का हिस्सा बनाना चाहती थी, जो दयालु हो, जेंटलमैन हो और केयरिंग हो"।
यह भी पढ़ें- 'अपने घर पर रखा...' Jwala Gutta के पति ने बताया कैसे Aamir Khan ने की IVF प्रोसेस में मदद, बेटी का भी रखा नाम
गौरी इससे आगे आमिर खान के लिए अपनी फीलिंग को एक्सप्रेस कर पाती, उससे पहले ही आमिर खान ने उन्हें टोकते हुए कहा था, "इतना सब कुछ सोचने के बाद तुमने मुझे ढूंढा"।
Photo Credit- Instagram
गौरी से तीसरी शादी पर आमिर खान ने दिया था ये जवाब
दो शादी के बाद फैंस को यही उम्मीद थी कि आमिर खान गौरी स्प्राट से तीसरी शादी करेंगे। हालांकि, आमिर खान ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया था। अभिनेता ने कहा था, "हम एक-दूसरे के साथ कमिटेड हैं। मैं दो बार शादी कर चुका हूं और अब 60 साल की उम्र में शायद मुझे शादी शोभा नहीं दे, लेकिन देखते है"।
Photo Credit- Instagram
आपको बता दें कि जब सलमान खान नेटफ्लिक्स (Netflix)पर प्रसारित होने वाले द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आए थे, तो उस दौरान उनसे जब ये पूछा गया कि आमिर खान रुक नहीं रहे और आप शादी नहीं कर रहे हैं, तो दबंग ने मजेदार जवाब देते हुए कहा था, "आमिर तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक वह शादी में परफेक्ट नहीं हो जाते हैं"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।